जम्मू काश्मीर में शुरू हुई बर्फबारी और पहाड़ी क्षेत्रों में चल रही जेट स्ट्रीम हवाओं के असर से ठंड का असर बढ़ गया है। पिछले दो दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिली है । जिले में अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक पहुंच गया है। स
.
मौसम जानकारों के अनुसार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में बर्फबारी शुरू हो गई है। जेट स्ट्रीम हवाएं भी चल रही हैं। ऐसे में उत्तरी हवाएं मध्यप्रदेश में भी आएगी, जिससे ठिठुरन बढ़ेगी। आने वाले दिनों में पारे में और भी गिरावट हो सकती है।
नवंबर में इसलिए ऐसा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम-उत्तर भारत के ऊपर जेट स्ट्रीम हवाएं चल रही हैं। वहीं, दक्षिणी हिस्से में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। जेट स्ट्रीम हवाओं की रफ्तार तेज होने से प्रदेश में इसका असर दिखेगा। अभी हवाएं तो आ रही हैं लेकिन उनकी रफ्तार कम है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fmandsaur%2Fnews%2Feffect-of-cold-winds-in-mandsaur-133983870.html
#मदसर #म #सरद #हवओ #क #असर #तक #पहच #नयनतम #तपमन #दसबर #म #पड़ग #कड़क #क #ठड #Mandsaur #News