जबलपुर की छठी बटालियन में सैनिक भर्ती के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र के साथ पकड़ाए आरोपी ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है। करीब 3 दिन पहले एसएएफ के अधिकारियों ने जांच के दौरान जबलपुर सिविल लाइन निवासी गुलजार खान को फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के साथ
.
गुलजार ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि सचिन तिवारी उसका दोस्त है। एसएएफ में भर्ती परीक्षा के दौरान उसने सचिन तिवारी से बताया कि वह भी भर्ती में शामिल होना चाहता है। लेकिन पांच अंक के लिए अनुभव प्रमाण पत्र जरूरी है। आरक्षक सचिन तिवारी जो की पनागर थाने में पदस्थ है, उसने होमगार्ड का एक फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र बनाया और सील लगाकर उसे दे दी।
रांझी थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि गुलजार के खिलाफ फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र को लेकर मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। जांच के दौरान पनागर थाने में पदस्थ आरक्षक सचिन तिवारी कि आज गिरफ्तारी की गई है। अभी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। संभवत सचिन तिवारी के साथ कुछ और लोग भी इस फर्जीवाड़े में शामिल हो सकते हैं।
#जबलपर #म #फरज #सरटफकट #ममल #म #कनसटबल #पर #FIR #एसएएफ #म #भरत #क #लए #दसत #क #बनकर #दय #थ #हमगरड #क #अनभव #परमणपतर #Jabalpur #News
#जबलपर #म #फरज #सरटफकट #ममल #म #कनसटबल #पर #FIR #एसएएफ #म #भरत #क #लए #दसत #क #बनकर #दय #थ #हमगरड #क #अनभव #परमणपतर #Jabalpur #News
Source link