जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दरगुवां में लेडी टीआई के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। थाना पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ नामजद और 20 अन्य लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा की धाराओं के तहत एफआईआर की है। पुलिस
.
महिला टीआई से मारपीट करते प्रदर्शनकारी ग्रामीण।
दरअसल, सोमवार को दरगुवां में 55 वर्षीय किसान घुरका लोधी की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जाम लगा दिया था। जाम हटाने मौके पर पहुंची बड़ागांव थाना प्रभारी अनुमेहा गुप्ता ने एक युवक को चांटा मार दिया था। जिसके बाद युवक और उसके पिता ने अनुमेहा गुप्ता को सरेआम थप्पड़ मार दिए थे।
घटना के बाद मौके पर काफी तनाव फैल गया था। मृतक किसान के भतीजे रामकिशन लोधी ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए थे। मामला संवेदनशील हो जाने के कारण पुलिस ने तत्काल पंचनामा बनाकर शव पीएम के लिए भेज दिया था। इसके बाद जाम समाप्त हो गया था। वहीं लेडी टीआई से मारपीट करने वाले लोग मौके से फरार हो गए थे।
लेडी टीआई ने जड़ा था युवक को थप्पड़।
इनके खिलाफ मामला दर्ज
बड़ागांव थाना पुलिस ने मुन्नी लोधी, कैलाश लोधी, संतोष लोधी, अमर लोधी, दामोदर लोधी, महेश लोधी, सुरेश लोधी के खिलाफ नामजद एफआईआर की है। इसके अलावा करीब 20 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सभी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा की धारा 191, 132 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी ने साधी चुप्पी
इस मामले में बड़ागांव थाना प्रभारी अनुमेहा गुप्ता ने चुप्पी साध ली है। उन्होंने मीडिया से कुछ भी कहने से इनकार किया है। एसपी मनोहर मंडलोई ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि थाना प्रभारी ने युवक को थप्पड़ क्यों मारा, इस बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Ftikamgarh%2Fnews%2Fcase-of-assault-on-lady-ti-in-tikamgarh-133984516.html
#टकमगढ़ #म #लड #स #मरपट #क #ममल #नमजद #सहत #पर #FIR #यवक #क #थपपड #मरन #क #ममल #म #टआई #न #सध #चपप #Tikamgarh #News