रायसेन में मंगलवार को 108 एंबुलेंस में आग लग गई, गनीमत रही की एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, पायलट ने एंबुलेंस में मौजूद फायर यंत्र से आग पर काबू पाया मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची।
.
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल की 108 एम्बुलेंस जो सोमवार रात मरीज को छोड़ने गई थी। वापस लौटते समय एंबुलेंस खराब हो गई। पायलट ने एंबुलेंस को सागर रोड भगवती गार्डन के सामने पार्क कर दिया था। मंगलवार करीब 11 से 11:30 बजे के बीच जैसा ही पायलट ने एंबुलेंस को स्टार्ट किया तो उसमें आग लग गई।
एंबुलेंस की वायरिंग में धुआं उठने लगा आसपास अफरा-तफरी मच गई। पायलट ने तत्काल एम्बुलेंस में मौजूद फायर यंत्र से आग पर काबू पाया सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची।
#रयसन #म #एबलस #म #लग #आग #मरज #क #छडन #गई #थ #वपस #लटत #समय #खरब #हई #सटरट #करत #ह #हआ #शरट #सरकट #Raisen #News
#रयसन #म #एबलस #म #लग #आग #मरज #क #छडन #गई #थ #वपस #लटत #समय #खरब #हई #सटरट #करत #ह #हआ #शरट #सरकट #Raisen #News
Source link