0

सोलर कंपनी पर जबरन जमीन पर कब्जा करने का आरोप: आगर मालवा कलेक्ट्रेट में ग्रामीणों ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन; कलेक्टर बोले- कराएंगे जांच – Agar Malwa News

आगर मालवा जिले के ग्राम घुराश्या और नानीखेड़ी सहित अन्य गांवों के ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार के बाहर धरना प्रदर्शन किया। घुराश्या के ग्रामीणों का कहना है कि ब्लू लिफ सोलर कंपनी ने गांव की कुछ जमीन ग्रामीणों से सोलर प्लांट लगाने

.

लेकिन प्रशासन के साथ मिलकर कंपनी पड़ोस में स्थित हमारी जमीनों पर भी कब्जा करने का प्रयास कर रही है, कंपनी निशान लगाकर हमारी पूरी जमीन भी अपनी सीमा में कर रही है। जबकि यह जमीन हमारे पुरखों की ली हुई है, जिसके सभी दस्तावेज भी हमारे पास है।

ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की है कि हमें हमारी जमीन से वंचित होने से बचाया जाए और कंपनी को हमारी जमीन पर कब्जा करने से रोका जाए। मामले में कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने कहा कि इस मामले में आवेदन मिला है, जिसकी जांच करवाई जा रही है।

कलेक्टर के नाम भू अभिलेख अधिकारी को ज्ञापन देते ग्रामीण।

ग्राम नानुखेड़ी के कृषक भी इसी तरह का मामला लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कंपनी पर जमीन की हेरा फेरी कर जबरन भूमि पर कब्जा करने की बात कही, जिसको लेकर ज्ञापन भी कलेक्टर के नाम भू अभिलेख अधिकारी को सौंपा। जिसमें बताया कि हमने साल 1982 में भूमि ली थी, जिस पर काबिज भी हैं।

लेकिन कागज में पटवारी की भूल से हमारी भूमि से रकबा कम हो गया, जिसका प्रकरण भी न्यायालय में प्रचलित है। ग्रामीणों का कहना है कि गत दिवस पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हमारी भूमि पर कंपनी ने कब्जा कर लिया ओर वर्तमान में भी कर रहे है।

नियम अनुसार करेंगे कार्रवाई

मामले में कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि नानूखेड़ी के ग्रामीण जिस जमीन की बात कर रहे हैं। वह भूमि कंपनी के नाम है और जब कंपनी के नाम है तो उसमें उन्हें रोका नहीं जा सकता, फिर भी मामले में जांच कराई जा रही है, नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

#सलर #कपन #पर #जबरन #जमन #पर #कबज #करन #क #आरप #आगर #मलव #कलकटरट #म #गरमण #न #दय #धरन #सप #जञपन #कलकटर #बल #करएग #जच #Agar #Malwa #News
#सलर #कपन #पर #जबरन #जमन #पर #कबज #करन #क #आरप #आगर #मलव #कलकटरट #म #गरमण #न #दय #धरन #सप #जञपन #कलकटर #बल #करएग #जच #Agar #Malwa #News

Source link