भोपाल से साइकिल रैली से निकले भारतीय सेवा दल सेना के जवान मंगलवार को रायसेन पहुंचे। यहां उन्होंने कन्या हाईयर सेकंडरी में एक शिविर लगाया। जिसमें सेना के जवानों ने छात्रों को सेना में जाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं दी
.
बता दे की भारतीय सेवा दल सेना के जवान भोपाल से एक साइकिल रैली लेकर निकले है। जो रायसेन होते हुए पचमढ़ी जाएंगे। जहां से वापसी में भीमबेटका होते हुए भोपाल पहुंचेंगे।
10 दिनों में पूरी होगी 740 किमी की यात्रा
यात्रा का नेतृत्व कर रहे लेफ्टिनेंट अभिजीत श्रीवास्तव ने बताया कि युवाओं को सेना में जाने के लिए प्रेरित करने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। जो भोपाल से शुरू होकर सांची, रायसेन, बरेली, पचमढ़ी होते हुए भीमबेटका पहुंचेगी। जहां से फिर भोपाल वापस पहुंचेगी। 740 किमी की यह यात्रा 10 दिन में पूर्ण होगी। इस दौरान स्कूलों में शिविर लगाकर युवाओं को सेना के कार्यों से अवगत कराते हुए उन्हें सेना में जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही नगरों में बुजुर्गों से चर्चा करेंगे। उनसे जानेंगे कि देश के लिए सेना को और क्या करना चाहिए। यात्रा के दौरान लोगों को स्वच्छता के लिए भी प्रेरित करेंगे।
देखिए तस्वीरें-
भारतीय सेवा दल सेना के जवानों ने छात्रों को सेना में जाने के लिए प्रेरित किया।
कन्या हाईयर सेकंडरी में एक शिविर लगाया गया।
स्वास्थ्य शिविर में लोगों की जांच की गई।
स्कूली छात्रों के साथ आम ग्रामीणों की भी जांच की गई।
#भरतय #सव #दल #सन #क #जवन #क #यतर #रयसन #पहच #शसकय #कनय #वदयलय #परसर #म #सवसथय #परकषण #शवर #क #आयजन #वदयरथय #क #कय #पररत #Raisen #News
#भरतय #सव #दल #सन #क #जवन #क #यतर #रयसन #पहच #शसकय #कनय #वदयलय #परसर #म #सवसथय #परकषण #शवर #क #आयजन #वदयरथय #क #कय #पररत #Raisen #News
Source link