खरगोन जिले की आदिवासी तहसील भगवानपुरा के ग्राम बाड़ी खुर्द के ग्रामीण मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन सौंपा। उन्होंने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने, अवैध शराब बिक्री रोकने और ग्राम पंचायत के कामकाज की जांच करने की मांग की है।
.
ग्रामीण प्रतिक पवार ने बताया कि गांव की सरकारी जमीन पर कृष्णलाल पिता मांगीलाल भूरिया ने अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कर लिया है। सीमांकन में पुष्टि भी हो गई है। सरपंच और सचिव कार्रवाई की बजाय ग्रामिणों पर दबाव बना रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास का लाभ किसी को नहीं मिला है। नल जल योजना का काम अधूरा है। गांव में अवैध शराब बिक्री पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा आवेदन।
बगैर काम राशि निकालने के आरोप
ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव की भी शिकायत की। उन्होंने शिकायत में बताया कि गांव में काम किए बगैर राशि निकाली जा रही है। सरपंच और सचिव मनमाने तरीके से पंचायत में काम कर रहे हैं। जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fkhargone%2Fnews%2Fvillagers-complained-about-encroachment-and-illegal-liquor-sale-133985417.html
#गरमण #न #क #अतकरमण #और #अवध #शरब #बकर #क #शकयत #कलकटर #क #सप #जञपन #पचयत #क #कम #क #जच #क #मग #Khargone #News