सतना के सिंहपुर क्षेत्र के एक ही परिवार के तीन लोगों की कोदो की रोटी खाने से तबीयत बिगड़ गई। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा हैं।
.
जानकारी के मुताबिक सतना जिले के सिंहपुर क्षेत्र के डिलौरी गांव में रहने वाले दयाराम कुशवाहा (58), उसकी पत्नी संखी कुशवाहा (52) और बेटी सरोज (18) को गंभीर हालत में मंगलवार को सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोदो की रोटी खाने से तबीयत बिगड़ने की आशंका
परिजन राजू कुशवाहा का कहना है कि तीनों ने सुबह कोदो की रोटी खाई थी। उसके कुछ ही देर बाद उन्हें उल्टी आने लगी, शरीर ठंड से कांपने लगा और वे बेहोश हो गए। एक साथ तीनों की इस तरह की हालत देख कर चिंता में पड़ गए, परिजन उन्हें सुबह ऑटो से जिला अस्पताल ले आए।
परिजनों ने बताया कि दयाराम मजदूरी करता है। वह जिस किसान के यहां काम करता है उसके यहां से चार-पांच दिन पहले कोदो बीन लाया था। साफ कर के कोदो को चक्की में पिसवाया और मंगलवार को उसी की रोटी बनाई गई।जिसे तीनों ने खाया था।
परिवार के तीनों सदस्य में बेटी सरोज की स्वास्थ स्थिर है।
डॉक्टरों ने अब तक नहीं की कुछ पुष्टि
परिजनों को आशंका है कि कोदो की रोटी खाने से ही तीनों की तबीयत बिगड़ी है। हालांकि, डॉक्टरों ने अभी इस मामले में स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा है। मां और पिता की हालत अभी नाजुक बनी हुई है, जबकि बेटी सरोज की हालत में सुधार है।
#सतन #म #एक #ह #परवर #क #तन #लग #बमर #कद #क #रट #खन #स #तबयत #बगडन #क #आशकजल #हसपटल #म #चल #रह #इलज #Satna #News
#सतन #म #एक #ह #परवर #क #तन #लग #बमर #कद #क #रट #खन #स #तबयत #बगडन #क #आशकजल #हसपटल #म #चल #रह #इलज #Satna #News
Source link