0

जनसुनवाई में 67 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी गई: राजस्व से जुड़ी समस्याएं सबसे ज्यादा, संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश – Mandsaur News

मंदसौर में मंगलवार को सुशासन भवन सभाकक्ष में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें 67 ग्रामीणों की समस्‍याएं सुनी गई। जिसमें सबसे ज्यादा समस्याएं राजस्व से जुड़ी थी।

.

जनसुनवाई के दौरान पिपल्‍या विश्‍न्‍या के अशोक कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान की राशि स्वीकृत होने के बाद भी राशि नहीं मिलने की शिकायत की। जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत मल्हारगढ़ के सीईओ को समस्या निवारण के निर्देश दिए।

इसके अलावा गागसी गांव के रहने वाले दशरथ लाल ने शिकायत दर्ज कारवाई कि उसके हिस्से के प्लाट को ग्राम पंचायत ने अन्य व्यक्ति के नाम कर दिया है। इसके शिकायत पर अधिकारियों ने शामगढ तहसीदार को मामले जांच को कहा है। जबकि, ग्राम धामनिया से आई श्यामु बाई ने पति की मौत के बाद मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के अंतर्गत अनुग्रह राशि नहीं मिलने की शिकायत की। इसके अलावा नाहरगढ़ के दशरथ माली ने शासकीय कुएं को अवैध तरीके से निजी व्‍यक्ति के नाम पर चढ़ाने की शिकायती आवेदन दिया। सभी आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

#जनसनवई #म #आवदक #क #समसयए #सन #गई #रजसव #स #जड़ #समसयए #सबस #जयद #सबधत #वभग #क #अधकरय #क #नरकरण #क #नरदश #Mandsaur #News
#जनसनवई #म #आवदक #क #समसयए #सन #गई #रजसव #स #जड़ #समसयए #सबस #जयद #सबधत #वभग #क #अधकरय #क #नरकरण #क #नरदश #Mandsaur #News

Source link