0

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली से गुजरात पहुंचे: गुजरात के सीएम के साथ दोनों राज्यों के मंत्रियों, अधिकारियों की बैठक होगी – Bhopal News

गुजरात प्रवास के दौरान सीएम डॉ मोहन यादव का गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने स्वागत किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को गुजरात और मध्यप्रदेश के बीच अंतर्राज्यीय मुद्दों को लेकर बैठक करेंगे। इस बैठक में दोनों ही राज्यों की संयुक्त परियोजनाओं को लेकर गुजरात सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों की मौजूदगी में फैसले लिए जाएंगे। इसके लिए एमप

.

इसके पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुजरात प्रवास के दौरान मंगलवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात की। मुख्यमंत्री निवास अहमदाबाद में गुजरात के मुख्यमंत्री पटेल ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत किया। अहमदाबाद में बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. यादव, गुजरात के मुख्यमंत्री पटेल और गुजरात के वरिष्ठ मंत्री गण एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक में दोनों राज्यों में जन कल्याण से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।

दिल्ली में बोले- एमपी की पहचान व्यापार और व्यवसायिक समृद्धि की रही

इसके पहले दिल्ली में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली स्थित भारत मंडपम में चल रहे 43वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में मध्यप्रदेश दिवस समारोह में कहा कि ऐतिहासिक काल से ही मध्य प्रदेश की व्यापार और व्यावसायिक समृद्धि की विशेष पहचान रही है। वर्तमान में मध्यप्रदेश सरकार संभागीय स्तर पर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और औद्योगिक केंद्रों में रोड शो कर प्रदेश में उद्योगपतियों को निवेश के लिए आमंत्रित कर रही है।

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री की परिकल्पना से रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के आयोजन के माध्यम से हर जिले में युवा उद्यमी आगे बढ़ रहे हैं। प्रमुख उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री डॉ. यादव विदेश यात्रा पर भी जाने वाले हैं। विकसित मध्यप्रदेश बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने वर्ष 2025 को उद्योग वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार भी वितरित किए। मध्यप्रदेश मंडप में बेस्ट स्टॉल डिस्प्ले के लिए पर्यटन विभाग और हस्तकला के लिए मध्यप्रदेश माटीकला बोर्ड को पुरस्कृत किया गया। मंडप में सर्वश्रेष्ठ सजीव कला प्रदर्शन के लिए मोहम्मद यूसुफ खत्री को सम्मानित किया गया।

#मखयमतर #ड #महन #यदव #दलल #स #गजरत #पहच #गजरत #क #सएम #क #सथ #दन #रजय #क #मतरय #अधकरय #क #बठक #हग #Bhopal #News
#मखयमतर #ड #महन #यदव #दलल #स #गजरत #पहच #गजरत #क #सएम #क #सथ #दन #रजय #क #मतरय #अधकरय #क #बठक #हग #Bhopal #News

Source link