0

भास्कर अपडेट्स: असम के करीमगंज का नाम अब श्रीभूमि, CM हिमंता बोले- 100 साल पहले रवींद्रनाथ टैगोर ने 100 साल पहले ये नाम दिया था

  • Hindi News
  • National
  • Breaking News Live Updates; Maharashtra Assembly Election 2024| Delhi Mumbai News

46 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

असम के करीमगंज जिले का नाम अब ‘श्रीभूमि’ होगा। राज्य कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को इसका प्रस्ताव पास कर दिया गया। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने X पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- 100 से ज्यादा साल पहले कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर ने करीमगंज जिले को ‘श्रीभूमि’ मां लक्ष्मी की भूमि के रूप में वर्णित किया था।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

केंद्र 4 सरकारी बैंकों में बेच सकता है हिस्सेदारी

बाजार नियामक सेबी ने अनिवार्य सार्वजनिक शेयरधारिता मानदंडों का पालन करने के लिए केंद्र सरकार 4 सरकारी बैंकों में हिस्सेदारी बेच सकती है। वित्त मंत्रालय पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में हिस्सेदारी कम करेगा। मंत्रालय को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी लेनी होगी। सरकार खुले बाजार में अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। खबर के बाद इन बैंकों के शेयर में 4% तक तेजी देखी गई।

इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार इजरायल-फिलिस्तीन मैत्री को बढ़ावा देने के लिए काम करने वाले बैरनबोइम और अव्वाद को

साल 2023 का इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास अवॉर्ड डेनियल बैरनबोइम और अली अबू अव्वाद को दिया गया। इन दोनों ने संगीत, संवाद और लोगों की भागीदारी के अहिंसक साधनों के जरिए इजराइल और फिलिस्तीनी लोगों के बीच मैत्री को बढ़ावा देने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है। विजेताओं का चयन भारत के पूर्व CJI टी एस ठाकुर की जूरी ने किया। मंगलवार को इंदिरा गांधी की जयंती पर वर्चुअल सेरेमनी के दौरान अवॉर्ड दिया गया।

Source link
#भसकर #अपडटस #असम #क #करमगज #क #नम #अब #शरभम #हमत #बल #सल #पहल #रवदरनथ #टगर #न #सल #पहल #य #नम #दय #थ
https://www.bhaskar.com/national/news/breaking-news-live-updates-20-november-delhi-mumbai-world-news-133987790.html