0

ट्रांसफर पोस्टिंग में पारदर्शिता के लिए विभाग का निर्णय: अब डॉक्टर, नर्स के ई-एचआरएमएस पोर्टल से हो सकेंगे ऑनलाइन ट्रांसफर – Bhopal News

लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में अब ई-एचआरएमएस पोर्टल के जरिए ऑनलाइन ट्रांसफर किए जाएंगे। इसके लिए सभी जिलों में रिक्त पदों की जानकारी ऑनलाइन कर दी गई है। जैसे ही ट्रांसफर पर लगे बैन खुलेंगे ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए आवेदन मंगवाए जाएंगे। ट्रा

.

सामान्य प्रशासन विभाग के प्रावधानों के अनुसार स्थानांतरण प्रक्रिया में विभिन्न कारणों जैसे पति-पत्नी शासकीय सेवक हैं और एक ही कार्यस्थल में पदस्थापना चाहते हैं, स्वयं की गंभीर बीमारी, परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य समस्याओं या अन्य औचित्यपूर्ण कारणों के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला को मंगलवार को एमपीएसईडीसी के प्रतिनिधियों ने ई-एचआरएमएस पोर्टल के प्रावधानों पर प्रस्तुतीकरण दिया। आयुक्त स्वास्थ्य तरुण राठी ने बताया कि अब तक हो रहे ट्रांसफर में एक पोस्ट के लिए हो रहे आवेदनों की जानकारी ऑनलाइन नहीं होती थी, अब यह सिंगल क्लिक में मिल जाएगी।

चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे इससे पहले ट्रांसफर के लिए आवेदन करने के बाद कई बार मुख्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे कि आवेदन पहुंचा या नहीं। अब प्रदेश के किसी भी कोने में बैठे हुए आवेदन करने पर यह आवेदन सीधे मुख्यालय पहुंच जाएगा। आवेदन करने से पहले रिक्त पदों की जानकारी दिखाई देगी। कितने लोग यहां ट्रांसफर करने के लिए आवेदन कर चुके हैं, यह जानकारी भी दिखाई देगी।

पोर्टल पर दिखेंगे ये विकल्प: ट्रांसफर एप्लीकेशन, व्यू माय वेकेंसी, रजिस्टर एप्लीकेशन, रजिस्टर चॉइस, प्रिंट ड्राफ्ट एप्लीकेशन, लॉक एप्लीकेशन, प्रिंट एप्लीकेशन, माय एप्लीकेशन चॉइस, ट्रांसफर ऑर्डर कैंसिलेशन, सेटअप (पोस्ट), वेरीफाई ट्रांसफर आर्डर सहित अन्य विकल्प होंगे।

#टरसफर #पसटग #म #परदरशत #क #लए #वभग #क #नरणय #अब #डकटर #नरस #क #ईएचआरएमएस #परटल #स #ह #सकग #ऑनलइन #टरसफर #Bhopal #News
#टरसफर #पसटग #म #परदरशत #क #लए #वभग #क #नरणय #अब #डकटर #नरस #क #ईएचआरएमएस #परटल #स #ह #सकग #ऑनलइन #टरसफर #Bhopal #News

Source link