0

महाकाल लोक में दिखाई व सुनाई देगी शिव गाथा: रुद्रसागर का पैदल पुल दिसंबर में, लाइट एंड साउंड शो जनवरी से शुरू करेंगे, स्मार्ट सिटी ने काम पर्यटन निगम के सुपुर्द किया – Ujjain News

महाकाल लोक में शिव गाथा दिखाई और सुनाई देगी। इसके लिए लाइट एंड साउंउ शो जनवरी में शुरू करने की बात कही जा रही है। यह काम मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के माध्यम से किया जाएगा। कलेक्टर ने मंगलवार को महाकाल लोक में शुरू किए जाने वाले इस काम की प्रगति का

.

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन, पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में स्थित रुद्रसागर के साथ महाकाल लोक में पांच स्थानों पर शिव की गाथा दिखाई और सुनाई देगी। इसके लिए लेजर एवं वाटर स्क्रीन शो की योजना है। मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम इस काम को पूरा करवाने के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को हैंडओवर कर देगा। उसके बाद समिति तय करेगी कि इसका संचालन खुद समिति करेगी या किसी अन्य एजेंसी के माध्यम से इसकी सुविधा मिल सकेगी।

ऐसा होगा लेजर एवं वाटर स्क्रीन शो: 32.5 करोड़ रुपए की लागत से इसे तैयार करने के लिए एमपीएसटीडीसीएल का सहयोग लिया गया है। इसके तहत शिव स्तंभ, रुद्रसागर पर 30 मिनट का शो किया जाएगा। इसमें ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के संबंध में जानकारी देने के साथ शिवमहापुराण और और उससे जुड़ी कथाओं के संबंध में बताया जाएगा।

महाकाल लोक की दुकानें शुरू नहीं करने पर आंवटन निरस्त करेंगे महाकाल लोक में जिन्हें दुकानें आवंटित हुई हैं, वे शीघ्र दुकान प्रारंभ करें। कलेक्टर ने कहा है कि ऐसा नहीं करने पर उनका आवंटन निरस्त किया जाएगा। उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर के महाकाल लोक और प्रसादम् क्षेत्र का निरीक्षण भी किया। प्रसादम् की 7 दुकानों की आवंटन प्रक्रिया शुरू हो गई है। निरीक्षण के दौरान प्रशासक महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति गणेशकुमार धाकड़, सीईओ स्मार्ट सिटी संदीप शिवा, सीईओ यूडीए संदीप सोनी आदि मौजूद थे।

#महकल #लक #म #दखई #व #सनई #दग #शव #गथ #रदरसगर #क #पदल #पल #दसबर #म #लइट #एड #सउड #श #जनवर #स #शर #करग #समरट #सट #न #कम #परयटन #नगम #क #सपरद #कय #Ujjain #News
#महकल #लक #म #दखई #व #सनई #दग #शव #गथ #रदरसगर #क #पदल #पल #दसबर #म #लइट #एड #सउड #श #जनवर #स #शर #करग #समरट #सट #न #कम #परयटन #नगम #क #सपरद #कय #Ujjain #News

Source link