मंदिर से जुड़ी गुना की ये तीन घटनाएं, जिले से बाहर निकलकर प्रदेशभर में चर्चा का विषय बन गईं। इसमें पॉलिटिक्स के साथ एक्शन और ड्रामा भी खूब देखने को मिला। एक्शन ऐसा कि थाना प्रभारी और एसआई को लाइन अटैच कर दिया गया। ड्रामा ऐसा कि जिसे पुलिस ने आरोपी कहा
.
- 12 नवंबर 2024: मृगवास में बालाजी मंदिर में बालाजी की आंखों पर गंदगी लगाई।
- 31 जनवरी 2024: बमोरी में शिव मंदिर में शिवजी और नंदी की प्रतिमा तोड़ी।
- 2 मई 2024: रुठियाई के नारौनी मोहल्ले में महुआ वाली माता की प्रतिमा खंडित।
सर्व हिंदू समाज ने तो असली आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी तक दे दी है।
दैनिक भास्कर ने मंदिर से जुड़ी इन तीन घटनाओं की पड़ताल की और ग्रामीण आखिर क्यों आरोपियों को आरोपी मानने को तैयार नहीं है, इसे लेकर बात की…
पहले दो जनप्रतिनिधियों के बयान पढ़िए
गंदगी देखते हुए नागरिक हो गए गुस्सा
ताजा मामला मृगवास कस्बे का है। कस्बे की आबादी लगभग 7 हजार है। इसमें लगभग 60 प्रतिशत आबादी हिन्दू और 40 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है। घटना मंगलवार की है। उस दिन देवउठनी ग्यारस थी। कस्बे में घर-घर पूजा की तैयारी चल रही थी। मंगलवार होने से छत्री वाले बालाजी मंदिर से झंडा यात्रा भी निकाली जानी थी। यह यात्रा हर मंगलवार को निकलती है। यात्रा निकालने की तैयारी चल रही थी। रात में करीब 7.30 बजे पुजारी यहां पर कीर्तन कर रहे थे, तो कुछ लोगों ने देखा कि बालाजी की आंखों पर कुछ लगा है। पास जाकर देखा तो यह मैला सा लगा। कोई अज्ञात व्यक्ति बालाजी की आंखों पर गंदगी लगा गया था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने वहां पहुंचकर पट बंद कर मूर्ति को साफ करा दिया।
मामला सामने आते ही नागरिकों में गुस्सा बढ़ गया। खबर पूरे कस्बे में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते कस्बे के नागरिक बड़ी संख्या में मंदिर के सामने एकत्रित होने लगे। पहले भी मंदिरों में दो घटनाएं हो चुकी थीं, इसलिए नागरिकों में रोष ज्यादा था। नागरिक थाने के सामने जाकर नारेबाजी करने लगे और थाने का घेराव कर दिया। पूरे कस्बे के बाजार को बंद करा दिया गया। सूचना मिलने पर तहसीलदार अमिता सिंह मौके पर पहुंचीं। नागरिकों ने उनकी गाड़ी को कस्बे के बाहर ही रोक लिया। वहां से उन्हें पैदल ही थाने तक जाना पड़ा। मंगलवार रात को ही पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले में SI बुंदेल सुनारिया, थाना प्रभारी मृगवास को लाइन अटैच किए गया था।
बुधवार सुबह विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता ही मृगवास पहुंचे और प्रदर्शन में शामिल हुए। वहां प्रदर्शन में नागरिकों से चर्चा करने पहुंचीं SDOP से विहिप के सुरेश शर्मा ने कहा कि थाना प्रभारी की मानसिकता समझो, किस मानसिकता वाले व्यक्ति को यहां थाने में बिठा रखा है। यहां आधे हिन्दू हैं आधे मुसलमान। एक व्यक्ति ने हिंदू धर्म के खिलाफ लिखा, उस पर FIR क्यों नहीं को थाना प्रभारी ने। ये लापरवाही है थाना प्रभारी की। अपराधियों को छोड़ रहे हैं और सीधे सादे लोगों को बिठा रहे हैं।
मंदिर में तोड़फोड़ मामले को लेकर नागरिकों ने आंदोलन किया। पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।
100 मीटर दूर से आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने छानबीन की तो गंदगी लगाने का आरोपी मंदिर से महज 100 मीटर दूर रहने वाला व्यक्ति ही निकला। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी कैलाश शर्मा पुत्र मन्ना शर्मा निवासी मृगवास को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया था। वह नशे का आदि था। कुछ समय पहले तक वह स्मैक का नशा करता था। हालांकि, कुछ दिन से उसने स्मैक पीना छोड़ दिया है और उसका इलाज भी चल रहा है।
कैलाश का नाम आते ही शुरू हुआ विरोध
मामले में कैलाश शर्मा का नाम आते ही विरोध शुरू हो गया। कस्बे के नागरिकों का कहना है कि पुलिस ने उसे झूठा फंसाया है। इस घटना के पीछे कोई और ही है। पुलिस उसकी तलाश करे। अगर कैलाश शर्मा ने ही घटना को अंजाम दिया है, तो इसके पुख्ता प्रमाण और सबूत सामने लाए जाएं। हालांकि, आरोपी ने पुलिस पूछताछ में घटना करना स्वीकार किया है।
आरोपी कैलाश शर्मा ने पुलिस को दिया बयान देखिए
ग्यारस वाले दिन सुबह घर के मंदिर पर अगरबत्ती लगाईं, प्रसाद चढ़ाया था। बच्चों ने कहा कि सब्जी लेकर आओ, तो मैं दोपहर 12-1 बजे के करीब सब्जी लेने बस स्टैंड चला गया। इसके बाद मुझे घबराहट होने लगी। इस दौरान गोबर दिखा तो मैने उठा लिया और मृगवास बालाजी मंदिर में हनुमानजी के नेत्रों के ऊपर लगा दिया। इसके बाद घर आकर सो गया। डॉक्टर भाटी का ट्रीटमेंट चल रहा है। गोली भी नहीं थी। -कैलाश शर्मा, आरोपी
आंदोलन के दौरान स्थानीय नागरिकों ने रात के समय जमकर प्रदर्शन किया।
प्रमाण दिखाएं, तभी विश्वास करेंगे
मृगवास में सर्व हिंदू समाज की शनिवार को हुई बैठक में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को दस दिन का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने निर्दोष आदमी को आरोपी बनाया है। असली आरोपी तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। दस दिन में घटनाओं के पीछे के आरोपियों को पकड़ा जाए। अगर यही आरोपी है तो इसके प्रमाण दिखाए जाएं, तभी ग्रामीण विश्वास करेंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो दस दिन बाद उग्र आंदोलन किया जाएगा।
दरअसल, वर्ष 2024 में जिले में मंदिरों में तीन बड़ी वारदात हुई हैं। इन वारदातों के बाद आक्रोश भी देखने को मिला। नागरिकों ने प्रदर्शन भी किए। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल कार्यकर्ता भी इन प्रदर्शनों में शामिल रहे और आरोपियों को पकड़ने की मांग की। हालांकि, लगभग सभी मामलों में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों ने नशे की हालत में घटनाओं को अंजाम दिया था। प्रदर्शन के दौरान घटना करने वालों के घर पर बुलडोजर चलाने जैसी मांगें की जा रही थीं, लेकिन आरोपियों के पकड़े जाने पर वह मांगें शांत हो गईं। सर्व हिंदू समाज का कहना है कि गंदगी लगाने के मामले में पकड़ा है, उसे झूठा फंसाया गया है। सभी ग्रामीण उनके स्वभाव और,उनकी दिनचर्या से वाकिफ हैं।
मृगवास में कार्रवाई नहीं होने पर स्थानीय नागरिकों ने धरना भी दिया था।
दो और घटनाएं, जो नशे की हालत में होना बताई गईं
मामला-1 बमोरी:नशे के आदि युवक ने शिव मंदिर में की तोड़फोड़
- 31 जनवरी की रात बमोरी शिव मंदिर में तोड़फोड़ हुई थी। दूसरे दिन 1 फरवरी की सुबह घटना से नाराज लोग सड़क पर उतर आए। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने भी प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने 7 लोगों पर शक जताया था। पुलिस ने इन्हें हिरासत में भी लिया था। जांच के लिए एक टीम गठित की गई थी। जांच में पाया गया कि आरोपी ग्यारसा प्रजापति (40) पिता भूरा प्रजापति है। वह बमोरी के ही मरघटशाला का रहने वाला है। पुलिस की जांच में यह जानकारी मिली थी कि आरोपी अक्सर मंदिर के पास ही सोता है। उसका कोई नजदीकी रिश्तेदार वहां नहीं रहता। आरोपी शराब और गांजा पीने का आदी भी है। घटना के बाद से ही वह दिखाई नहीं दिया। इसी आधार पर उस पर शक हुआ।
- आरोपी का इकरारनामा- बहुत ज्यादा शराब पी ली थी: पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ही मंदिर में तोड़फोड़ की। भगवान से कई बार मांग करने के बाद भी उसकी शादी नहीं हो रही थी। 31 जनवरी की रात को उसने बहुत ज्यादा शराब पी ली थी। नशे में उसे गुस्सा आ गया। रात करीब 2 बजे उसने मंदिर के बाहर पड़े पत्थर उठाकर भगवान शिवजी और नंदी की प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाया। इस मामले में पुलिस ने शक के आधार पर शाहरुख, रिहान, वफाती, अनवर, जीशान, बिट्टू, रहीश में से पांच को जेल भी भेज दिया था।
मामला-2 रूठियाई: मानसिक तनाव में तोड़ दी माता की प्रतिमा
- घटना मई की है। 2 मई को रुठियाई के नारौनी मोहल्ले में अज्ञात लोगों ने महुआ वाली माता की प्रतिमा को खंडित कर दिया। अज्ञात लोगों ने ठाकुर महाराज मंदिर में चबूतरा पर बनी माताजी की मढ़िया के गेट का ताला तोड़ा और इसके बाद मूर्ति को तोड़कर भाग गए। खंडित हुई मूर्ति को पुजारी व ग्रामीणों ने समेटा। इसकी शिकायत पुलिस को दर्ज कराई गई। पुजारी ने पुलिस को बताया था कि रात करीब नौ बजे वह पूजा कर मंदिर में ताला लगाने के बाद घर चले गए थे। गुरुवार सुबह सात बजे मंदिर पर पूजन के लिए पहुंचे तो वहां काफी भीड़ देखी और माता की प्रतिमा चकनाचूर मिली। घटना रात 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है। आसामाजिक तत्वों द्वारा भगवान के मंदिर में क्षति पहुंचाने से हिंदू धर्म की भावनाएं आहत हुई हैं। वहीं हिंदू संगठनों ने 48 घंटे में मामले में कार्रवाई की चेतावनी दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच की।
- आरोपी का इकरारनामा- मानसिक तनाव में कर दी वारदात: आरोपी रामवीर बघेल को पुलिस ने गिरफ्त कर लिया। पूछताछ में पता चला था कि वह मानसिक तनाव से ग्रस्त था। इसी कारण उसने वारदात को अंजाम दिया था।
नागरिकों के आक्रोश को देखते हुए पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह भी पहुंचे और कार्रवाई की बात कही।
पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह भी पहुंचे थे, कहा था-पुलिस गिरफ्तार करेगी
मृगवास में हुई इस घटना के बाद पूर्व सांसद लक्ष्मण भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा था कि मुझे भी पता लगा। ये सही है कि तीसरी घटना है। कुछ जानकारी मेरे पास भी थी, जो मैने पुलिस से शेयर की है। पुलिस के पास भी जानकारी है। मैं समझता हूं बहुत जल्दी परिणाम आपके सामने आयेंगे। ये कौन लोग हैं, उन्हें पुलिस गिरफ्तार करेगी। इतना जरूर मैं कहना चाहूंगा, शासन भी नहीं चाहता दंगा हो। हम विपक्ष के लोग भी नहीं चाहते दंगा हो। दंगा हम किसी कीमत पर होने नहीं देंगे।
संबंधित खबर पढ़ें…
गुना में मंदिर में तोड़फोड़, शिवलिंग उखाड़ा:गुस्साए लोगों ने बमोरी में किया चक्काजाम, पुलिस बल तैनात
गुना जिले के बमोरी में अज्ञात लोगों ने शिव मंदिर में तोड़फोड़ कर दी। मंदिर में स्थापित शिवलिंग भी उखाड़ दिया। गुरुवार सुबह मंदिर की हालत देख लोग सड़क पर उतर आए। गुस्साए लोगों ने बमोरी के मुख्य चौराहे पर चक्काजाम कर दिया है। हालात बिगड़ते देख मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है।पूरी खबर पढ़ें
शादी नहीं होने पर गुस्से में उखाड़ा शिवलिंग:गुना में मंदिर में तोड़फोड़ करने वाला गिरफ्तार
गुना में मंदिर में तोड़फोड़ और शिवलिंग उखाड़कर फेंकने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की शादी नहीं हो रही है। उसने पुलिस को बताया कि वह 40 साल का है। भगवान से लगातार शादी के लिए मन्नत मांग रहा था। कहीं रिश्ता नहीं होने पर गुस्से में उसने ये हरकत की। पूरी खबर पढ़ें
बालाजी की आंखों पर गंदगी पोती, हंगामा:गुना के मृगवास थाने में धरना दिया, कस्बा बंद कराया
गुना जिले के मृगवास में मंगलवार रात तनाव के हालात बन गए। यहां प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में बालाजी की आंखों पर किसी ने गंदगी लगा दी। जैसे ही यह सूचना श्रद्धालुओं को मिली, उन्होंने बाजार बंद करा दिया। चौराहे पर जाम कर दिया। देर रात तक प्रदर्शन चलता रहा। उन्होंने देवउठनी ग्यारस नहीं मनाई। पूरी खबर पढ़ें
गुना के मृगवास में मंदिर से शिवलिंग चोरी:पीतल का सर्प तोड़ा
गुना जिले के मृगवास में मंदिर से शिवलिंग चोरी हो गया। अज्ञात व्यक्ति प्रतिमा को खंडित भी कर गया। घटना 3 नवंबर सुबह की है। नाराज ग्रामीणों ने घटना के विरोध ने बाजार बंद कर दिया। मृगवास कस्बे के बामन चौक पर प्राचीन शिव मंदिर है। इस मंदिर से लोगों की काफी आस्था है। रोज सुबह नागरिक मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचते हैं। पूरी खबर पढ़ें
#पलस #न #आरप #पकड़ #त #गरमण #बलसबत #दखओ #एक #सल #म #मरत #तड़न #गदग #लगन #क #तन #ममल #सरव #हद #समज #न #दय #अलटमटम #Guna #News
#पलस #न #आरप #पकड़ #त #गरमण #बलसबत #दखओ #एक #सल #म #मरत #तड़न #गदग #लगन #क #तन #ममल #सरव #हद #समज #न #दय #अलटमटम #Guna #News
Source link