प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के एजेंडे पर चर्चा के लिए बुलाई गई बैठक में मौजूद कांग्रेस नेता राजेंद्र कुमार सिंह, मुकेश नायक व अन्य।
एमपी कांग्रेस की 21 और 22 नवंबर को होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का एजेंडा तय हो गया है। कार्यसमिति में नए लोगों को जोड़ने के लिए नेटवर्क मजबूत करने पर चर्चा होगी। साथ ही वार्ड, पंचायत और बूथ कमेटियां, मोहल्ला कमेटियों का गठन और ऊर्जावान कार्यकर
.
मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कार्यसमिति का एजेंडा तय करने एक बैठक हुई। जिसमें तय किया गया कि प्रदेश कांग्रेस अब मोहन यादव सरकार के खिलाफ मुखर होकर आंदोलनों की अगुवाई करेगी।
संगठन को मैदानी स्तर पर मजबूत करना मुख्य काम
आगामी बैठक में संगठन को मैदानी स्तर पर मजबूती प्रदान करने पर मुख्य रूप से फोकस किया जाएगा। इसमें समय-समय पर आयोजित होने वाली बैठकों, धरना, प्रदर्शन, आंदोलनों का एजेंडा तथा केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने के उद्देश्य से प्रारूप संकलन तैयार करने का काम पीसीसी द्वारा घोषित कमेटी करेगी।
प्रभार देकर सौंपेंगे जिम्मेदारी
बैठक के एजेंडे पर चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी का जो पुर्नगठन हुआ है उसके बाद कांग्रेस किस दिशा में काम करेगी, इस पर मंथन होगा। प्रदेश के जितने पदाधिकारी बनाए गए हैं। उन सबको मैदानी गतिविधियों से जोड़कर जिला, ब्लाक और विधानसभा का प्रभार दिया जाएगा। साथ ही नए लोगों को जोड़ने की रूपरेखा तैयार की जाएगी। जो भी पदाधिकारी बनाए गए हैं उनके पास काम होगा, संगठन के नेटवर्क को बढ़ाने पूरी शक्ति से काम होगा।
तीन साल होगा अध्यक्षों का कार्यकाल
एजेंडा बैठक में यह भी तय किया है कि जिला-ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा और उसका स्वरूप बड़ा नहीं होगा। संगठन में नए लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा। पार्टी की प्राथमिक इकाइयां वार्ड, पंचायत, बूथ कमेटियां होंगी, बूथों पर सही व्यक्ति का चयन होगा। संगठन द्वारा मोहल्ला कांग्रेस कमेटी का गठन होगा जो 35 से 40 घरों के बीच उत्प्रेरक समूह का एक कार्यकर्ता होगा।
वह समय-समय पर कांग्रेस की नीतियों, विचारों, संपर्क के लिए उनके बीच उपस्थित रहेगा। बैठक में बनी रणनीति उपरांत नायक ने डॉ. राजेंद्र सिंह और अशोक सिंह की उपस्थिति में कहा कि आगामी दो दिन की कार्यसमिति की होने वाली बैठक जिसमें विशेष और स्थायी आमंत्रित सदस्यों, नवीन प्रदेश कार्यकारिणी में रखे जाने वाले विचार और बिंदुओं पर चर्चा हुई और उसका एजेंडा बनाया गया।
कमेटी में ये कांग्रेसी नेता हैं शामिल
एजेंडा तय करने के लिए बुलाई गई मीटिंग में समिति के अध्यक्ष विधायक डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक मौजूद रहे।
साथ ही पूर्व मंत्री एनपी प्रजापति, सज्जन सिंह वर्मा, मप्र कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष महेंद्र जोशी और राजीव सिंह, पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल, महामंत्री संजय कामले, गौरव रघुवंशी और मृणाल पंत उपस्थित थे।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fagenda-of-two-day-state-congress-working-committee-decided-133988950.html
#द #दन #परदश #कगरस #करयसमत #क #एजड #तय #महलल #कमट #क #गठन #करग #कगरस #नए #लग #क #जड़न #नटवरक #करग #मजबत #Bhopal #News