अस्पताल में घायल महिला और इनसेट में गुजरात से गिरफ्तार पति अरविंद परिहार
ग्वालियर में दो दिन पहले लिव-इन पार्टनर, उसके बेटे और मां को बार-बार कार से कुचल कर हत्या की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे ग्वालियर से 1075 किलोमीटर दूर राजकोट गुजरात से पकड़ा है। पिछले दो दिन से पुलिस उसे पकड़ने क
.
ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने गुजरात के राजकोट से आरोपी को दोस्त के कमरे से दबोच लिया है। बुधवार को क्राइम ब्रांच व सिरोल पुलिस आरोपी को ग्वालियर लेकर आएगी। पकड़े जाने के बाद आरोपी को पता लगा कि उसकी लिव-इन पार्टनर जिंदा है।
महिला का बेटा मयंक परिहार।
यह था मामला ऑरेंज वुड्स सिरोल में रहने वाले अरविंद परिहार और नंदिनी लिव-इन में रहते हैं। अरविंद की पत्नी नंदिनी पूर्व में शादीशुदा थी और उसका एक आठ साल का एक बेटा भी है। पूर्व पति से तलाक नहीं हुआ था लेकिन वह अपनी मर्जी से उसे छोड़कर ग्वालियर आ गई थी और ब्यूटी पार्लर का काम करने लगी थी। इसी दौरान उसकी आरोपी अरविंद परिहार से मुलाकात हुई जो ग्वालियर में ठेकेदारी करता है। नंदिनी अरविंद के साथ पति-पत्नी की तरह रहने लगी थी। पिछले कुछ समय से दोनों के बीच विवाद होने लगा। नंदिनी ने अपने-माता-पिता को फोन पर इस बारे में सूचना दी। अरविंद को समझाने के लिए नंदिनी के माता-पिता ग्वालियर आए हुए थे। नंदिनी के माता-पिता ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। शनिवार-रविवार दरमियानी रात अरविंद ने उसके साथ मारपीट की। रात 1 बजे के करीब नंदिनी अपनी मां के साथ सिरोल थाने में अरविंद के खिलाफ मामला दर्ज कराने पहुंची। मामला दर्ज कराने के बाद वह कलारी तिराहा सिरोल पर ऑटो का इंतजार कर रहे थी, तभी आरोपी अरविंद परिहार अपनी कार एमपी 07 जेडए 6857 से आया। उसने नंदिनी को कार से कुचलने का प्रयास किया। उसने एक के बाद एक तीन बार उसे रौंदने का प्रयास किया। सिर्फ नंदिनी ही नहीं उसके बेटे व मां को भी टक्कर मारी। इसके बाद मृत समझकर भाग गया था।
इस तरह पुलिस को मिली सफलता सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने के बाद उसकी तलाश शुरू की। मोबाइल सर्विलांस से पता चला कि आरोपी ग्वालियर से भागकर धौलपुर की तरफ निकला है। क्राइम ब्रांच व सिरोल थाने की टीम ने राजस्थान में धौलपुर पुलिस की मदद से सर्चिंग अभियान शुरू किया। आरोपी यहां से आगरा निकल गया। आगरा से जयपुर और अहमदाबाद होते हुए राजकोट पहुंच गया। पुलिस की टीमें उसका पीछा करते हुए राजकोट जा पहुंची। राजकोट पुलिस की मदद से तीन टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। इस मामले में एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह का कहना है कि-
लिव-इन पार्टनर को कुचलने का प्रयास करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच, सिरोल व राजकोट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में गुजरात राजकोट से पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी को ग्वालियर लाया जा रहा है।
#गवलयर #म #लवइन #परटनर #क #कर #स #रदन #वल #गरफतर #करइम #बरचसरल #पलस #न #तन #रजय #म #पछ #कर #रजकट #स #पकड़ #Gwalior #News
#गवलयर #म #लवइन #परटनर #क #कर #स #रदन #वल #गरफतर #करइम #बरचसरल #पलस #न #तन #रजय #म #पछ #कर #रजकट #स #पकड़ #Gwalior #News
Source link