इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में 90 लाख रुपए से ज्यादा का सैलरी घोटाला सामने आया है। एचआर एग्जीक्यूटिव ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर करीब 200 कर्मचारियों की फर्जी भर्ती बताई और अकाउंट से रुपए का हेरफेर कर दिया। अस्पताल प्रशासन की ओर से लिखित शिकायत की
.
बाणगंगा पुलिस ने अरबिंदो अस्पताल में 90 लाख रुपए के गबन के मामले में एचआर एग्जीक्यूटिव वैभव पारे और हिमांशु ठाकुर व अन्य दो साथियों पर धोखाधड़ी की धाराओं केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने करीब 150 से 200 अस्थायी कर्मचारियों की फर्जी नियुक्ति बताकर अकाउंट में हेरफेर करते हुए यह गबन किया है। हालांकि पुलिस ने अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की है।
एक साल में जमा किया रिश्तेदारों के अकाउंट में पैसा पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वैभव ने अक्टूबर 2023 से लेकर नवंबर 2024 तक करीब 1 साल में यह फर्जीवाड़ा किया है। गबन की राशि दोस्तों और रिश्तेदारों के अकाउंट में ट्रांसफर की गई। इसमें कुछ रुपए उसने अपनी गर्लफ्रेंड पर भी खर्च किए हैं।
अस्पताल प्रशासन ने ऑडिट कराया तो हुआ खुलासा अस्पताल प्रशासन को वहां काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या और सैलरी में अंतर दिखा। अस्पताल की विजिलेंस टीम ने जांच की तो मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद आगे शिकायत बनाकर बाणगंगा पुलिस को सौंपी गई। जिस पर कार्रवाई की गई है।
#इदर #क #अरबद #असपतल #म #लख #क #घटल #एगजकयटव #न #फरज #करमचरय #क #सलर #नकलदसतरशतदर #क #अकउट #म #टरसफर #कए #रपए #Indore #News
#इदर #क #अरबद #असपतल #म #लख #क #घटल #एगजकयटव #न #फरज #करमचरय #क #सलर #नकलदसतरशतदर #क #अकउट #म #टरसफर #कए #रपए #Indore #News
Source link