0

सरकारी रास्ते से हटाया अवैध कब्जा: लहार तहसीलदार ने राजस्व अमले के साथ की कार्रवाई, ग्रामीणों को दी हिदायत – Bhind News

भिंड के लहार तहसील के रोहानी गांव के पास सरकारी रास्ते पर अवैध कब्जे का मुक्त कराया गया। तहसीलदार राजकुमार नागोरिया ने बुधवार की सुबह को राजस्व अमले के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। सरकारी सर्वे नंबर 327 पर कटीले झाड़ और तार लगाकर रास्ता बंद कर दि

.

ग्रामीणों ने किया था रास्ता बंद

तहसीलदार नागोरिया ने बताया कि रोहणी गांव की ओर जाने वाले खेतों के रास्ते को ग्रामीणों ने कटीले तार और झाड़ लगाकर बंद कर दिया था। इसकी सूचना कोटवार के माध्यम से पटवारी अमन शर्मा और तहसीलदार कार्यालय को दी गई। इसके बाद राजस्व टीम मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई की।

ग्रामीणों को दी चेतावनी

कार्रवाई के दौरान टीम ने कब्जा हटाने के साथ-साथ आसपास के खेत मालिकों को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि किसी ने सरकारी रास्ता बाधित किया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

इस कार्रवाई के दौरान आरई ओम प्रकाश, पटवारी सुनील चौरसिया, विनायक तोमर और कोटवार उपस्थित रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सरकारी रास्तों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

#सरकर #रसत #स #हटय #अवध #कबज #लहर #तहसलदर #न #रजसव #अमल #क #सथ #क #कररवई #गरमण #क #द #हदयत #Bhind #News
#सरकर #रसत #स #हटय #अवध #कबज #लहर #तहसलदर #न #रजसव #अमल #क #सथ #क #कररवई #गरमण #क #द #हदयत #Bhind #News

Source link