0

Indore Air Quality Index: कैसे सुधरेगी इंदौर की हवा, 64 हजार वाहनों पर एक पीयूसी सेंटर

प्रदूषण बढ़ाने में वाहनों से निकलने वाला जहरीला धुआं भी जिम्मेदार है। इंदौर में वाहनों की जांच नहीं हो पा रही है। वर्तमान में शहर में (Indore AQI) एक्यूआई 250 के पार पहुंच चुका है। हवा में प्रदूषण का आंकड़ा बढ़ने में वाहनों से निकलने वाले धुएं की भी अहम भूमिका होती है।

By prem jat

Publish Date: Wed, 20 Nov 2024 08:26:59 AM (IST)

Updated Date: Wed, 20 Nov 2024 08:48:51 AM (IST)

इंदौर में मंगलवार सुबह धुंध छाई रही। सुबह 10 बजे दृश्यता 1100 मीटर थी। फोटो- राजू पवार

HighLights

  1. इंदौर शहर में है अभी केवल 53 पीयूसी सेंटर।
  2. शहर में 32 लाख से ज्यादा वाहन रजिटर्ड हैं।
  3. देश के सबसे स्वच्छ शहर में ही बढ़ा प्रदूषण।

प्रेम जाट‌, नईदुनिया इंदौर(Pollution in Indore)। इंदौर शहर की हवा में बढ़ रहे प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए वाहनों को पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (पीयूसी) सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य है ताकि वाहनों के धुएं से होने वाले प्रदूषण को रोका जा सके।

इंदौर में परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार 32 लाख से अधिक वाहन पंजीकृत हैं। इन वाहनों के पीयूसी सर्टिफिकेट के लिए शहर में महज 53 सेंटर संचालित हो रहे हैं। एक सेंटर पर 64 हजार वाहनों का दबाव है, लेकिन सेंटरों की संख्या नहीं बढ़ रही है।

कहीं दिल्ली जैसे हाल इंदौर में न हो जाएं

यही हाल प्रदेश के अन्य महानगरों के हैं। प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की जांच इसलिए भी जरूरी है क्योंकि दिल्ली में प्रदूषण के कारण एक्यूआई 450 से पार जा चुका है, कहीं दिल्ली जैसी हालत इंदौर में न हो जाए इसलिए सजगता जरूरी है। स्वच्छ शहर की हवा में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है।

naidunia_image

प्रदूषण बढ़ने का सबसे ज्यादा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है। इससे फेफड़ों और दिल से संबंधित रोग होते हैं। इसके साथ ही इससे ब्लड प्रेशर भी बढ़ता है। यह हमारे शरीर के लिए बहुत हानिकारक है।

इंदौर में 53 पीयूसी सेंटर

इंदौर में प्रदेश के सर्वाधिक 32 लाख 12 हजार 171 वाहन पंजीकृत हैं, इसके बावजूद वाहनों का प्रदूषण जांचने वाले सेंटरों की संख्या कम है। कुछ माह पहले इंदौर में 110 पीयूसी सेंटर संचालित हो रहे थे, लेकिन परिवहन पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य करने के बाद अब 53 सेंटर ही संचालित हो रहे हैं। ऑनलाइन की अनिवार्यता के कारण कई सेंटर बंद हो गए।

naidunia_image

अधिकांश पेट्रोल पंप पर बंद हुए सेंटर

इंदौर में 200 के करीब पेट्रोल पंप संचालित होते हैं, लेकिन अधिकांश पेट्रोल पंपों पर पीयूसी सेंटर बंद हो चुके हैं। नियम के अनुसार सभी पंपों पर पीयूसी सेंटर खोलना अनिवार्य है। आमतौर पर पीयूसी कराने में वाहन चालक भी लापरवाही बरत रहे हैं।

इसकी बड़ी वजह प्रदेश में वाहनों की जांच में पीयूसी सर्टिफिकेट की जांच नहीं होना प्रमुख है। परिवहन विभाग और यातायात पुलिस जांच के दौरान अन्य दस्तावेजों की जांच करती है, लेकिन पीयूसी नहीं मांगती।

सभी पंपों पर सेंटर खुल जाएंगे तो संख्या बढ़ जाएगी

पीयूसी सेंटरों के लिए पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य किया गया है। शहर में अब तक 53 पीयूसी सेंटरों 
द्वारा परिवहन पोर्टल पर पंजीयन कराया गया है। शहर के सभी पेट्रोल पंपों पर पीयूसी सेंटर संचालित करने के लिए पत्र लिखा गया है। यदि सभी पंपों पर पीयूसी सेंटर खुल जाएंगे तो संख्या बढ़ जाएगी। – प्रदीप शर्मा, आरटीओ

पीयूसी सेंटर बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा

मध्य प्रदेश में जिस अनुपात में वाहन हैं, उस हिसाब से पीयूसी सेंटर नहीं हैं। कुछ शहरों में पीयूसी सेंटरों की संख्या कम है। इन्हें बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। – विनोद भार्गव, ज्वाइंट कमिश्नर, परिवहन विभाग मप्र

ग्वालियर में सिर्फ एक पीयूसी सेंटर

मध्य प्रदेश के चारों महानगरों के हाल बेहाल हैं। ग्वालियर में तो महज एक पीयूसी सेंटर संचालित हो रहा है, जबकि वाहनों की संख्या 12 लाख से अधिक है। जबलपुर में वाहनों की संख्या 8.30 लाख है। बावजूद 57 पीयूसी सेंटर हैं। प्रदेश की राजधानी भोपाल में 17 लाख वाहनों की जांच के लिए 52 पीयूसी सेंटर हैं। इंदौर में 32 लाख से अधिक वाहन हैं और 53 सेंटर संचालित हो रहे हैं।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-air-quality-index-how-will-indore-air-improve-one-puc-center-for-64-thousand-vehicles-8360089
#Indore #Air #Quality #Index #कस #सधरग #इदर #क #हव #हजर #वहन #पर #एक #पयस #सटर