दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने मंगलवार शाम ऐसे बिजली बकायदारों के नाम नोटिस जारी किया, जिनके नाम शस्त्र लाइसेंस है। साथी उन्हें तीन दिन के भीतर जवाब देना होगा। वहीं जारी नोटिस में उल्लेख किया गया है, यदि तीन दिवस में नोटिस का जबाव नहीं दिया गया त
.
यह दूसरा मामला है जब है कलेक्टर माकिन ने जिले में बिजली बकायदारों से अपील के दौरान निर्देश जारी करते हुए शस्त्र लाइसेंस धारियों की दूसरी सूची जारी की है। इससे पहले एक लिस्ट जारी हुई थी। जिनमें 11 लोगों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया और बिल का भुगतान भी नहीं किया था।इ स पर सभी 11 लोगों के लाइसेंस निरस्त किए जा चुके हैं।
इन लोगों को मिला नोटिस
राममिलन सिंह निवासी गांव मरसैनी बुजुर्ग, संतोष निरंजन निवासी गांव नहला, नरेश शर्मा निवासी गांव कसेरूआ, नाथू सिंह निवासी गांव देवपुरा, जगदीश सिंह निवासी गांव ईगुई, बल्देव सिंह निवासी गांव भर्रोली, रामभरत यादव निवासी गांव उड़ीना, उत्तम सिंह यादव निवासी गांव उड़ीना, उत्तम सिंह कुशवाह निवासी गांव भर्रोली, वृंदावन कुशवाह, हरचरन कोरी निवासी तिगरा, सुल्तान सिंह निवासी गांव पचोखरा, नरेन्द्र जाट निवासी बराबुजुर्ग, लाखन सिंह रावत निवासी गांव खिरका, दौलत सिंह प्रजापति, राममिलन गुर्जर निवासी गांव रमदवा।
कृष्णवीर सिंह निवासी गांव दिगुवां, अखलेश गुप्ता निवासी बरजोरपुरा, महेन्द्र सिंह निवासी गांव सुंदरपुरा, जयराम निवासी गांव भरसूला, गोविंद सिंह गुर्जर निवासी चकपीपरा, सुजान सिंह यादव निवासी मगरौल, अंजू शर्मा निवासी गांव बड़ा पहाड़, स्पर्श यादव निवासी इंदरगढ़, लल्लूराम गतवार निवासी थरेट, नरेश सिंह यादव निवासी गांव नंदपुर, शैलेन्द्र श्रीवास्तव निवासी कडूरा, कन्हैयालाल राजपूत निवासी तिगरा, दिलीप तिवारी निवासी इंदगरढ़, प्रकाश रजक निवासी गांव इकौना, राकेश यादव निवासी गांव मैथानापाली और हरनाम निवासी सुंदरपुरा को नोटिस जारी हुआ है।
#बजल #बल #जम #नह #करन #पर #हग #कररवई #दतय #म #स #जयद #शसतर #लइसस #धरय #क #मल #नटस #datia #News
#बजल #बल #जम #नह #करन #पर #हग #कररवई #दतय #म #स #जयद #शसतर #लइसस #धरय #क #मल #नटस #datia #News
Source link