0

मध्‍य प्रदेश के मऊगंज में धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में पथराव, चार घायल

गलत समय पर गलत निर्णय आपसी विवाद को दूसरा ही रूप दे देता है, जिसे संभालना पुश्किल हो जाता है। ऐसा ही कुछ मध्‍य प्रदेश के मऊगंज में हुआ, जहां अतिक्रमण को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी रहा। जेसीबी मशीन लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंच गए स्‍थानीय विधायक। उनके तरीके ने बात पथराव तक ला दी।

By Dheeraj kumar Bajpai

Publish Date: Wed, 20 Nov 2024 07:53:26 AM (IST)

Updated Date: Wed, 20 Nov 2024 11:07:56 AM (IST)

मऊगंज के महादेवन मंदिर में हुए विवाद के बाद पथराव करते आंदोलनकारी। वीडियो ग्रैब।

HighLights

  1. जेसीबी से दीवार तोड़ने की कोशिश, बिगड़ गया माहौल।
  2. कलेक्टर के आदेश पर निषेधाज्ञा धारा 163 (144) लागू।
  3. मऊगंज से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल को हिरासत में।

नईदुनिया, मऊगंज/रीवा (Mauganj News)। मऊगंज जिले के खटखरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत महादेवन मंदिर से लगी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर मंगलवार शाम विवाद हो गया। आगजनी के बाद दो पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। घटना में चार लोग घायल हो गए।

naidunia_image

क्षेत्र में धारा 163 (पूर्व में 144) लागू

एहतियात के तौर पर मऊगंज (Mauganj) कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने क्षेत्र में धारा 163 (पूर्व में 144) लागू कर दी है। मौके पर जेसीबी मशीन लेकर अतिक्रमण हटाने के लिए मऊगंज से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल पहुंचे।

naidunia_image

रीवा से ब्रज वाहन और बल बुलाकर कर दिया तैनात

मऊगंज से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल को हिरासत में लेकर पुलिस ने फिलहाल रीवा भेज दिया है। कलेक्टर-एसपी समेत अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। रीवा से ब्रज वाहन और बल बुलाकर तैनात कर दिया गया है।

naidunia_image

मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल भी धरने में शामिल

  • महादेवन मंदिर परिसर में अतिक्रमण के खिलाफ अपने तरीके से प्रदर्शन किए।
  • हिंदूवादी नेता संतोष तिवारी तीन दिनों से धरना देकर भूख हड़ताल कर रहे थे।
  • मंगलवार की देर शाम मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल भी धरने में शामिल हुए।

naidunia_image

जेसीबी लेकर पहुंचे विधायक, दीवार तोड़ने की कोशिश

मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने अपने समर्थकों के साथ जेसीबी की मदद से दीवार तोड़ने की कोशिश की। विधायक की मौजूदगी में भीड़ उग्र हो गई।

naidunia_image

naidunia_image

अतिक्रमणकारियों के बीच झड़प, दोनों पक्षों ने जमकर पथराव किया

दीवार को तोड़ते देख अतिक्रमणकारियों के बीच झड़प हो गई। दोनों पक्षों ने जमकर पथराव किया। बता दें कि मंदिर की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए विधायक व उनके समर्थक जिला प्रशासन पर दबाव बना रहे थे।

naidunia_image

दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया गया है, तीन महीने बाद भी कब्जा नहीं हटा

जुलाई में कोर्ट ने स्टे दे दिया था। एसपी रसना ठाकुर ने बताया कि दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। विधायक ने कहा कि तीन महीने बाद भी कब्जा नहीं हटा है।



Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Frewa-stone-pelting-between-two-parties-over-encroachment-on-religious-place-in-mauganj-four-injured-8360078
#मधय #परदश #क #मऊगज #म #धरमक #सथल #पर #अतकरमण #क #लकर #द #पकष #म #पथरव #चर #घयल