उज्जैन। मौसम के बदलाव के बाद अब अल सुबह और रात में ठंड ने दस्तक दे दी है। ठंडी हवा से सर्दी का एहसास होने लगा है। रात के तापमान में गिरावट के साथ ही लोगों ने गर्म कपड़े और रजाई भी निकाल ली है। सुबह के समय हल्का कोहरा भी दिखने लगा है। वेधशाला के अनुसा
.
नवंबर माह में ठंड की दस्तक धीरे-धीरे शुरू हो गई है। सुबह और रात को सर्द हवाएं भी चलने लगी हैं, जिससे ठंड का असर महसूस किया जा रहा है।
सर्दी के मौसम में अब मॉर्निंग वाक के लिए भी लोगों का निकलना शुरू हो गया है।
वेधशाला के अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त ने बताया कि उत्तरी ठंडी हवाएं चलने से तापमान कम हो रहा है। आगे धीरे-धीरे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने के बाद ठंड तेज होगी। इधर मौसम के बदलाव के कारण खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायतें भी बढ़ने लगी है। डॉक्टरों की सलाह है कि इस मौसम में जरूरी है कि लोग खुद को गर्म रखें और ठंडी चीजों से परहेज करें। बच्चे और बुजुर्गों का खास तौर पर ध्यान रखें क्योंकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। वेधशाला में दर्ज मौसम के रिकार्ड अनुसार पिछले दस दिनों में दिन और रात के तापमान में चार डिग्री की गिरावट आई है।
दिन और रात के तापमान की स्थिति
दिनांक अधिकतम न्यूनतम
11 नवंबर 32.2 16.6
12 नवंबर 32.0 16.8
13 नवंबर 31.8 16.2
14 नवंबर 31.5 15.8
15 नवंबर 30.7 15.5
16 नवंबर 30.5 15.0
17 नवंबर 30.7 14.4
18 नवंबर 30.2 15.0
19 नवंबर 28.0 15.2
20 नवंबर — 12.6
#सबहरत #म #ठड #क #दसतक #सबह #हलक #कहर #छन #लग #लग #न #गरम #कपड #नकल #Ujjain #News
#सबहरत #म #ठड #क #दसतक #सबह #हलक #कहर #छन #लग #लग #न #गरम #कपड #नकल #Ujjain #News
Source link