0

Fertilizer Crisis: बैरसिया मंडी पहुंचे कलेक्टर, कतार में लगे किसानों से की चर्चा, जानी खाद वितरण की हकीकत

कलेक्टर ने मंडी पहुंचकर खाद की वास्तविक स्थिति को जाना। यहां करीब 115 किसानों को टोकन देकर यूरिया खाद उपलब्ध कराई। उन्होंने मंडी में किसानों से बातचीत कर उनकी जरूरतों और समस्याओं को जाना।

By Madanmohan malviya

Publish Date: Wed, 20 Nov 2024 12:50:02 PM (IST)

Updated Date: Wed, 20 Nov 2024 12:50:02 PM (IST)

बैरसिया मंडी में चर्चा करते कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह (नीली जैकेट में)।

HighLights

  1. किसानों के लिए मंडी में मंगवाईं कुर्सियां, पिलवाई चाय।
  2. अधिकारियों से कहा कि खाद बिक्री में न हो अनियमितता।
  3. कलेक्टर ने राजस्व महाअभियान की समीक्षा भी की।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल : जिले में निजी कारोबारियों द्वारा खाद का भंडारण कर कालाबाजारी की जा रही है। पिछले दिनों बैरसिया क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी मिलने पर गौर कृषि सेवा केंद्र को सील कर दिया था। इसके बाद मंगलवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह खुद मैदान में उताए आए। वह बैरसिया मंडी पहुंचे और खाद उपलब्धता की जानकारी ली।

यहां खाद खरीदने के लिए लाइन में लगे किसानों से चर्चा की और उन्हें आश्वासन दिया कि वितरण में कोई धांधली नहीं होगी। उन्होंने किसानों को कुर्सियां उपलब्ध कराई और उनको चाय भी पिलवाई। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराएं। निरीक्षण के दौरान बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

naidunia_image

टोकन व्यवस्था के तहत दिलवाया खाद

कलेक्टर ने मंडी पहुंचकर खाद की वास्तविक स्थिति को जाना। यहां करीब 115 किसानों को टोकन देकर यूरिया खाद उपलब्ध कराई। उन्होंने मंडी में किसानों से बातचीत कर उनकी जरूरतों और समस्याओं को जाना। किसानों ने खाद की मांग और वितरण प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि खाद बिक्री में अनियमितता न हो और किसानों को समय उपलब्ध कराया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसान बिना किसी असुविधा के खाद प्राप्त कर सकें।

दो दिन में 90 शिकायतों का किया समाधान

बैरसिया तहसील में लंबित राजस्व प्रकरण और सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर सोमवार को कलेक्टर ने असंतोष जताया था। इससे एसडीएम द्वारा अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मिलकर दो दिन में ही सामान्य प्रशासन और राजस्व विभाग की कुल 90 शिकायतों का निराकरण किया है।

उन्होंने राजस्व महाभियान 3.0 की समीक्षा करते हुए तहसीलदार, आरआई, पटवारियों को निर्देश दिए कि लंबित नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती, सीमांकन, परंपरागत रास्तों का चिह्नांकन, नक्शे में बटांकन, आधार से खसरे की लिंकिंग, पीएम किसान योजना का सेचुरेशन और स्वामित्व योजना के तहत चल रहे प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जाए।

naidunia_image

भूरी पठार व सोहाय गांव पहुंचे कलेक्टर

बैरसिया की ग्राम पंचायत जामूसर कलां के ग्राम भूरी पठार व सोहाय में कलेक्टर पहुंचे और उन्होंने हल्का पटवारी से राजस्व महा अभियान 3.0 के अंतर्गत संपादित किए जाने वाले ईकेवायसी, फार्मर रजिस्ट्री के कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही अधिक से अधिक ईकेवायसी व फार्मर रजिस्ट्री करने के निर्देश दिए हैं।

गंदगी देख जताई नाराजगी

बैरसिया में कलेक्टर ने सड़कों व अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया। यहां पर गंदगी व धूल देख वह नाराज हुए और उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि मुख्य मार्गों पर नियमित रूप से साफ-सफाई कराई जाए। धूल न उड़े और गंदगी व कचरा न हो। स्थानों को चिह्नित कर अभियान के तहत सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-fertilizer-crisis-collector-reached-berasia-mandi-talked-to-farmers-standing-in-queue-learned-the-reality-of-fertilizer-distribution-8360121
#Fertilizer #Crisis #बरसय #मड #पहच #कलकटर #कतर #म #लग #कसन #स #क #चरच #जन #खद #वतरण #क #हककत