0

खरगौन में कुंदा नदी का सफाई अभियान शुरू: 140 लोगों का अमला जुटा, 10 वाहन कचरा निकाला गया, तीन दिनों तक चलेगा – Khargone News

स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 तहत जनसहयोग से नगरपालिका ने कुंदा नदी में सफाई के लिए तीन दिवसीय अभियान शुरू किया है। बुधवार सुबह 7.30 बजे से 12 बजे तक लगभग 10 वाहन कचरा निकाला जा चुका है।

.

140 सदस्यीय टीम तीन दिन तक साफ करेगी कुंदा नदी में संग्रहित पानी का गेट खोलकर निकासी की गई। उसके बाद नदी के बीच में उगी जलकुंभी, घास, कचरा, पॉलीथिन, निर्माल्य निकाला गया। प्रभारी राजस्व अधिकारी महेश वर्मा ने बताया कि इस काम में सफाई मित्रों सहित नगरपलिका की 140 सदस्यीय टीम लगाई गई है। वह तीन दिन तक आभियान में सहभागिता करेंगे।

कुंदा नदी में शुरू करेंगे फव्वारे सीएमओ एमआर निगवाल ने बताया कि जन सहयोग से कुंदा की सफाई के लिए सफाई अभियान चलाया जा रहा है। नदी की सफाई के बाद यहां लगे फव्वारों को शुरू करेंगे। विभिन्न संगठनों के लोग स्वेच्छा से श्रमदान कर रहे हैं।

देखें सफाई अभियान के दौरान ली गई तस्वीरें…

#खरगन #म #कद #नद #क #सफई #अभयन #शर #लग #क #अमल #जट #वहन #कचर #नकल #गय #तन #दन #तक #चलग #Khargone #News
#खरगन #म #कद #नद #क #सफई #अभयन #शर #लग #क #अमल #जट #वहन #कचर #नकल #गय #तन #दन #तक #चलग #Khargone #News

Source link