देवास एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज और एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथन मिलकर इस वर्ष देवास रन का 5वां एडिशन आयोजित करने जा रहे हैं। ये मैराथन 24 नवंबर को देवास में इंडस्ट्रीज पार्क से शुरू होगी, जिसमें 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर के रूट्स होंगे।
.
देवास रन को लेकर टीम के सदस्य प्रद्युम्न सिंह राठौड़, सुधीर पंडित, हेमंत वर्मा, आशीष गुप्ता और अभिषेक लाठी देवास के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में जाकर विद्यार्थियों को सेहत के प्रति जागरूक कर रहे हैं। साथ ही उन्हें देवास रन में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा प्रतिभागियों को इस दौड़ में भाग लेने के लिए ‘https://indoremarathon.in/dewasrun2024’ पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन करने पर प्रतिभागियों को मेडल, बिब, ई-सर्टिफिकेट, टी-शर्ट और रिफ्रेशमेंट दिए जाएंगे। वहीं 10 और 21 किलोमीटर के रूट में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को टाइमिंग चिप भी दी जाएगी।
रजिस्ट्रेशन शुल्क-
- 5 किलोमीटर- ₹350
- 10 किलोमीटर- ₹500
- 21 किलोमीटर- ₹500
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fdewas%2Fnews%2Fmarathon-will-be-organized-on-24th-133989833.html
#मरथन #क #आयजन #क #दवस #इडसटरज #परक #स #हग #शरआत #ऑनलइन #रजसटरशन #जरर #Dewas #News