0

भड़ास निकालने का नया तरीका… बॉस को जमकर गालियां देगा कर्मचारी का भेजा एजेंट, पहचान रहेगी गुप्त

क्या आप भी अपने बॉस की रोज-रोज की डांट फटकार से पक गए हैं। क्या चाहकर भी आप उन्हें कुछ नहीं कह पा रहे हैं। अगर आप का जवाब हां है, तो अब आपकी मुश्किल एक अमेरिकी कंपनी दूर कर देगी। इस कंपनी ने ऐसे एजेंट्स रखे हैं, जो आपके बदले ऑफिस पहुंचकर बॉस को जमकर गालियां देते हैं। इस दौरान आपकी पहचान भी गुप्त रखी जाती है।

By Shashank Shekhar Bajpai

Edited By: Shashank Shekhar Bajpai

Publish Date: Wed, 20 Nov 2024 02:28:56 PM (IST)

Updated Date: Wed, 20 Nov 2024 02:31:12 PM (IST)

भड़ास निकालने का नया तरीका… बॉस को जमकर गालियां देगा कर्मचारी का भेजा एजेंट, पहचान रहेगी गुप्त
बॉस को गालियां देते हुए एजेंट इसका वीडियो भी बनाता है। फोटो- प्रतीकात्मक।

HighLights

  1. स्टैंड-अप कॉमेडियन कैलिमर व्हाइट ने बनाई है कंपनी।
  2. इंस्टाग्राम पर व्हाइट के हैं 280,000 से ज्यादा फॉलोअर्स।
  3. गैर-लाभकारी संगठन के तौर पर कंपनी करती है काम।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कभी-कभी ऐसा होता है, जब बिना गलती के भी आपको बॉस की डांट फटकार सुननी पड़ती होगी। कभी-कभी किसी दूसरे की गलती की वजह से आप बॉस के गुस्से का शिकार हो जाते होंगे और आप भी बॉस को खरी खोटी सुना देना चाहते होंगे।

हालांकि, कार्रवाई होने और नौकरी जाने के डर से आप ऐसा नहीं कर पाते होंगे। ऐसे में एक नई अमेरिकी कंपनी ने लोगों का यह काम आसान कर दिया है। वह आपके बदले अपने एक एजेंट को आपके बॉस के पास भेजेगी, जो उसे जमकर गालियां देगा। आपका नाम और पहचान भी पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी।

हाल ही में चर्चा में आई कंपनी

अपनी अलग तरह की सेवा प्रदान करने वाली इस अमेरिकी कंपनी का नाम OCDA है। इसकी स्थापना स्टैंड-अप कॉमेडियन और अभिनेता कैलिमर व्हाइट ने की है। इंस्टाग्राम पर उनके 280,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

आप भी इस कंपनी की सेवा लेकर बॉस के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर सकते हैं। हाल ही में यह कंपनी उस वक्त चर्चा में आ गई, जब टिकटॉक पर 8 लाख फॉलोअर्स वाले ‘द फीडस्की’ का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसे करीब 94 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

द फीडस्की ने 7 नवंबर को टिकटॉक पर कंपनी की खास सेवा पर एक वीडियो बनाया। गैर-लाभकारी संगठन के तौर पर काम करने वाली इस कंपनी की तरफ से बताया गया है कि उसका मकसद बेहतर कार्य वातावरण बनाना है।

बॉस को गरियाने के सख्त निर्देश हैं

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट में बताया गया है कि कर्मचारी कंपनी के पास अपने बॉस को डांटने की रिक्वेस्ट करती है। इसके बाद कंपनी का एक ‘डांटने वाला एजेंट’ कर्मचारी के बॉस से सीधे भिड़ जाता है। कंपनी की खास नीति है कि एजेंट भरपूर गालियों का इस्तेमाल करेगा, चाहें माहौल जितना भी खराब क्यों न हो जाए।

एजेंट चिल्ला-चिल्लाकर कर्मचारियों की शिकायतों को बताएगा। फिर इससे बॉस चाहें कितना भी परेशान हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यदि अमेरिका के किसी इलाके में यह सेवा उपलब्ध नहीं है, तो वहां काम करने वाले कर्मचारी के बॉस के फोन से करके एजेंट खूब गालियां देता है।

naidunia_image

वीडियो भी पोस्ट करती है कंपनी

यूट्यूब पर कंपनी के करीब 80 हजार सब्सक्राइबर्स हैं, जहां इस तरह के गाली-गलौज वाले वीडियो अपलोड किए जाते हैं। मजेदार बात यह है कि कंपनी जिन एजेंट्स की भर्ती कर रही है, उनके लिए खास तरह की क्वालिफिकेशन का पैमाना भी बनाया गया है।

एजेंट में होनी चाहिए ये योग्यताएं

  • उम्मीदवार एकाकी परिवार से संबंधित हो।
  • उसके माता-पिता भी अक्सर गाली देते हों।
  • उम्मीदवार देखने में बदसूरत न दिखता हो।

चीन के कर्मचारी भी चाहते हैं ऐसी कंपनी

अमेरिका की इस कंपनी का चीन में खूब चर्चा हो रही है। वहां अपने ऑफिस में काम के तरीकों और बॉस से परेशान कर्मचारियों ने देश में इस सेवा को शुरू करने की मांग की है। एक चीनी नागरिक ने कहा कि मुझे इसकी तुरंत जरूरत है।

Source link
#भडस #नकलन #क #नय #तरक #बस #क #जमकर #गलय #दग #करमचर #क #भज #एजट #पहचन #रहग #गपत
https://www.naidunia.com/world-agent-of-american-company-will-abuse-the-boss-fiercely-employee-identity-will-remain-secret-8360132