निवाड़ी जिले की पर्यटन नगरी ओरछा में बुधवार को प्रसिद्ध सितार वादक और संगीतकार अनुष्का शंकर ने मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के आगामी टीवी कमर्शियल (टीवीसी) के लिए शूटिंग की। यह टीवीसी प्रदेश के प्राकृतिक और ऐतिहासिक महत्व को प्रदर्शित करने के लिए तैयार कि
.
उसी श्रृंखला में अब अनुष्का शंकर की यह टीवीसी ओरछा की खूबसूरती और सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाने पर केंद्रित है। टीवीसी की शूटिंग ओरछा के राजा महल, छतरियां, वाइल्डलाइफ सेंचुरी, बेतवा नदी और जहांगीर महल जैसे ऐतिहासिक स्थलों पर की गई। अनुष्का शंकर ने इन स्थलों की भव्यता को अपनी कला के माध्यम से जीवंत किया। उन्होंने कहा- “मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थलों का आकर्षण अद्वितीय है। ओरछा जैसे स्थानों पर शूटिंग करना न केवल एक सुखद अनुभव है, बल्कि यहां की विरासत को और करीब से जानने का अवसर भी मिलता है।”
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
इस टीवीसी के जरिए ओरछा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिलने की उम्मीद है। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने अनुष्का शंकर और उनकी टीम का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह टीवीसी ओरछा के पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की सहयोगी नीतियां ओरछा को फिल्म निर्माताओं और पर्यटकों के लिए आकर्षक बना रही हैं।
ओरछा में अब तक 11 फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग हो चुकी है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और डीएटीसीसी के प्रभारी अधिकारी रोहन सक्सेना ने बताया कि “फिल्मों और टीवीसी में दिखाए गए स्थलों को देखने पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं। इनमें ‘लव की अरेंज मैरिज’, ‘भूल भुलैया 3’, ‘इश्वदारी’, ‘नोटिस’ और ‘दुपहिया’ जैसी फिल्में और वेब सीरीज शामिल हैं।”
प्रसिद्ध सितार वादक और संगीतकार अनुष्का शंकर ने शूटिंग के लिए आज पहुंचे पर्यटन नगरी ओरछा।
शूटिंग की तैयारी को लेकर बातचीत करते हुए कलाकार।
#नवड #म #परयटन #क #नई #पहचन #अनषक #शकर #न #ओरछ #म #क #टवस #शटग #Niwari #News
#नवड #म #परयटन #क #नई #पहचन #अनषक #शकर #न #ओरछ #म #क #टवस #शटग #Niwari #News
Source link