कृषि विकास विभाग ने बुधवार को दो खाद विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित कर दिए। दुकानदार खाद की किल्लत के बीच किसानों को अधिक दाम पर खाद बेच रहे थे। इसकी शिकायत विभाग तक पहुंची थी।
.
चिचोली विकासखंड के ग्राम गोदना स्थित मेसर्स गायत्री कृषि सेवा केन्द्र और मेसर्स श्री गणेश कृषि सेवा केन्द्र द्वारा अधिक दामों पर डीएपी और एनपीके उर्वरक बेचने की शिकायत सामने आई थी। शिकायत के बाद जिला स्तरीय गुण नियंत्रण की टीम 16 नवंबर को जांच के लिए पहुंची थी।
चिचोली विकासखंड के ग्राम गोदना निवासी किसान निलेश उईके के द्वारा डीएपी उर्वरक और ग्राम गोदना निवासी किसान रामदेव कवडे द्वारा एनपीके उर्वरक किसानों को अधिक दाम पर बेचना पाया गया। डीडीएप डॉ.आनंद कुमार बडोनिया ने दोनों पर कार्रवाई की।
#कष #वभग #न #द #दकन #क #लइसस #कए #ससपड #अधक #दम #पर #खद #बच #रह #थ #टम #न #दबश #दकर #पकड़ #Betul #News
#कष #वभग #न #द #दकन #क #लइसस #कए #ससपड #अधक #दम #पर #खद #बच #रह #थ #टम #न #दबश #दकर #पकड़ #Betul #News
Source link