बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर में आरंभ होगी। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
.
विधानसभा क्षेत्र के 363 मतदान केन्द्रों पर हुई वोटों की गणना के लिए 2 कक्षों में 14-14 टेबल्स लगाई गई है। एक टेबल पोस्टल वेलेट की गिनती के लिए पृथक से लगाया जाएगा। मतगणना 13 राउंडस् में सम्पन्न कराई जाएगी। मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. केवल अधिकृत प्राधिकार पत्र वाले व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा। मतगणना कार्मिकों का त्रिस्तरीय रैंडमाइजेशन होगा।
वोटों की गिनती 112 मतगणना कार्मिक करेंगे। मतगणना हॉल में प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक, एक मतगणना कर्मचारी और एक माइक्रो पर्यवेक्षक होंगे। उचित संख्या में मतगणना कर्मचारी वोटों की गिनती पूरी कराएंगे।
यह सामग्री ले जा सकेंगे
मतगणना हॉल के भीतर पासधारी अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता को कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17 सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से दीए गए ईवीएम और वीवीपैट की सूची, जिनका उपयोग विभिन्न मतदान केंद्रों में किया गया है और प्लास्टिक पेन या ले जाना पेंसिल की अनुमति होगी।
यह सामग्री रहेगी प्रतिबंधित
मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट और गुटखा प्रतिबंधित रहेगा। किसी को भी मतगणना हॉल में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगीI केवल आरओ, एआरओ, काउंटिंग सुपरवाइजर ही ईटीपीबीएमएस इनकोर ओपन करने के लिए ओटीपी हेतु मोबाइल ले जा सकेंगे।
#बधन #वधनसभ #उपचनव #क #मतगणन #क #तयरय #पर #मतगणन #क #लए #कमर #म #टबल #लगग #रउड #हग #Sehore #News
#बधन #वधनसभ #उपचनव #क #मतगणन #क #तयरय #पर #मतगणन #क #लए #कमर #म #टबल #लगग #रउड #हग #Sehore #News
Source link