0

44 बच्चों को हार्ट डिसीज, 37 की होगी सर्जरी: भोपाल से आए डाॅक्टर्स ने 100 बच्चों की जांच की – Betul News

जिले में तीन दिन के दौरान की गई जांच में 44 बच्चे हार्ट डिजीज से पीड़ित पाए गए हैं। इनमें 37 बच्चों की सरकारी योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों में हार्ट सर्जरी करवाई जाएगी। बुधवार को आयोजित फ्री कैंप में भी 29 बच्चे हृदय रोगी मिले।

.

आरबीएसके प्रबंधक योगेन्द्र दवंडे ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जन्म से लेकर 18 वर्ष तक के युवाओं के लिए बुधवार को को निःशुल्क ह्नदय रोग, जांच एवं परीक्षण शिविर का आयोजन डीईआईसी जिला चिकित्सालय परिसर बैतूल किया गया। विकासखंडों से आए 100 बच्चों का पंजीयन कर ईको जांच की गई, जिसमें से 29 बच्चे हृदय रोग सर्जरी के लिए चिह्नित किए गए।

बच्चों की जांच चिरायू हॉस्पिटल भोपाल एवं अन्नत ह्नदय रोग अस्पताल भोपाल के ह्नदय रोग विशेषज्ञों द्वारा की गई। चिन्हित बच्चों की आरबीएसके कार्यक्रम,आयुष्मान भारत निरामयम योजना के तहत निःशुल्क सर्जरी एवं उपचार कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि 17 तारीख को 30 बच्चो की जांच की गई थी, जिसमें 15 बच्चे हार्ट डिसीज से पीड़ित मिले थे, जिनमें से 8 के अपोलो सेज हॉस्पिटल भोपाल में सर्जरी कराई जाएगी।

#बचच #क #हरट #डसज #क #हग #सरजर #भपल #स #आए #डकटरस #न #बचच #क #जच #क #Betul #News
#बचच #क #हरट #डसज #क #हग #सरजर #भपल #स #आए #डकटरस #न #बचच #क #जच #क #Betul #News

Source link