शिवपुरी कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी बुधवार को बदरवास पहुंचे। उन्होंने ग्राम टीलाकला के शासकीय स्कूल का निरीक्षण किया। भोजन गुणवत्तायुक्त नहीं होने और। आंगनवाड़ी में नाश्ता सही नहीं मिलने पर उन्होंने समूह को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।
.
महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर अंगूरी उपाध्याय द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों का भ्रमण नहीं करने और व्यवस्था सुनिश्चित नहीं करने पर लापरवाही को देखते हुए उन्हें भी निलंबित करने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए।
भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने सुनाज के ग्राम करमईचक का भी निरीक्षण किया और चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की। ग्रामीणों से आयुष्मान कार्ड और आधार कार्ड के संबंध में जानकारी ली।
पटवारी को किया निलंबित
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम टीलाकला में पटवारी ने बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के बिना एक भूमि को अन्य व्यक्ति के नाम दर्ज कर दिया है। शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने तत्काल एसडीएम को मामले की जांच करते हुए संबंधित पटवारी पर कार्यवाही के निर्देश दिए।
एसडीएम ने इस मामले को मौके पर ही देखा तो पटवारी लाखन बालरे द्वारा गलत प्रकरण दर्शाना पाया गया। मामले में तत्काल पटवारी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एसडीएम कोलारस अनूप श्रीवास्तव ने उसे निलंबित कर दिया।
#पटवर #क #मक #स #नलबत #कय #बदरवस #पहच #कलकटर #न #खन #म #लपरवह #मलन #पर #समह #और #महल #परयवकषक #क #हटन #क #दए #नरदश #Shivpuri #News
#पटवर #क #मक #स #नलबत #कय #बदरवस #पहच #कलकटर #न #खन #म #लपरवह #मलन #पर #समह #और #महल #परयवकषक #क #हटन #क #दए #नरदश #Shivpuri #News
Source link