श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ धा. पा. सा. न्यास एवं श्रीसंघ तिलकनगर द्वारा मुनिवर ऋषभचंद्र सागर म.सा. की निश्रा में श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु का 31 घंटों का अखंड मंत्र भाष्य जाप का प्रारंभ बुधवार को किया गया। इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने मंत्र
.
प्रातः 6 बजे से ही बड़ी संख्या में पुरुष, महिला एवं बच्चों ने जाप प्रारंभ किया। मंत्र के उद्घोष से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।
कार्यक्रम में शामिल समाजजन
विशेष बात यह रही कि कुछ बच्चों, पुरुषों एवं महिलाओं ने 7 घंटे से लेकर 24 घंटे तक का जाप किया। ट्रस्ट के सचिव दिलीप भाई शाह एवं न्यासी संदीप पोरवाल ने बताया यह मंत्र जाप बुधवार को तिलकेश्वर दादा की प्रतिष्ठा के 44वें वर्ष पर आयोजित वार्षिक भव्य ध्वजा शिखर पर चढ़ाने के उपलक्ष्य में किया गया जो 12.39 बजे के शुभ मुहूर्त में चढ़ाई गई। ध्वजा के कायमी लाभार्थी इंदरमल ताराचंद शाह परिवार एवं सहयोगी लाभार्थी तिलकेश्वर पार्श्वनाथ वार्षिक आयोजन लाभार्थी समिति है। विकास जयंतीलाल जैन ने दिनभर श्रद्धालुओं की सेवा की।
#शर #तलकशवर #परशवनथ #परभ #क #अखड #मतर #भषय #जप #इदर #म #हजर #शरदधलओ #न #कय #जप #सपरण #वतवरण #हआ #भकतमय #Indore #News
#शर #तलकशवर #परशवनथ #परभ #क #अखड #मतर #भषय #जप #इदर #म #हजर #शरदधलओ #न #कय #जप #सपरण #वतवरण #हआ #भकतमय #Indore #News
Source link