केंद्रीय जेल सागर में बंद चर्चित कांग्रेस नेता राजकुमार सिंह धनौरा पर हमला कर उनके साथ मारपीट की गई। यह आरोप धनौरा के वकील अजय घई ने जिला अदालत में दिए आवेदन में लगाया है।
.
अतिरिक्त जिला न्यायधीश व विशेष न्यायधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम आलोक मिश्रा की अदालत में वकील घई द्वारा पेश किए गए आवेदन के बाद कोर्ट ने केंद्रीय जेल अधीक्षक मानेंद्र सिंह परिहार को मौखिक आदेश दिए हैं कि गुरुवार को सुबह 11 बजे राजकुमार सिंह को अदालत में पेश किया जाए।
वकील अजय घई ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उनके पक्षकार राजकुमार सिंह पर 19 नवंबर की दोपहर 12 से 1 बजे के बीच जेल के अंदर हमला किया गया। उनके साथ मारपीट की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि राजकुमार की हत्या की कोशिश की जा रही है। घई ने राजकुमार सिंह के पुत्र की ओर से अदालत में पेश आवेदन में कहा कि न्यायहित में कानूनी कार्रवाई करते हुए राजकुमार सिंह को सुरक्षा प्रदान की जाए।
उन्होंने कहा कि सिंह पर झूठा केस दर्ज किया गया है और उन पर पहले भी हमले हो चुके हैं। कोर्ट में पेश आवेदन में यह भी मांग की गई कि केंद्रीय जेल में हुए हमले के लिए जिम्मेदार दोषियों और आरोपियों पर भी कार्रवाई की जाए। इस संबंध में जानकारी के लिए जेल अधीक्षक मानेंद्र सिंह परिहार से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो सका। कांग्रेस नेता सिंह गबन के एक मामले में जेल में बंद हैं।
#करट #कगरस #नत #रजकमर #धनर #स #जल #म #मरपट #क #आरप #Sagar #News
#करट #कगरस #नत #रजकमर #धनर #स #जल #म #मरपट #क #आरप #Sagar #News
Source link