वॉट्सऐप में होने वाले बदलावों को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने यह जानकारी दी है। बताया है कि वॉट्सऐप, स्टीकर मेकर टूल पर काम कर रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी इमेजेस को स्टीकर में बदल पाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार, इमेज को स्टीकर में क्रिएट करने के लिए यह फीचर iOS 16 API का इस्तेमाल करता है।
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। इससे पता चलता है कि वॉट्सऐप की चैट शेयर एक्शन शीट में बहुत जल्द ‘न्यू स्टीकर’ के नाम से एक नया ऑप्शन नजर आ सकता है। खास बात यह है कि लोगों को इमेज को स्टीकर में बदलने के लिए थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। यह फीचर कब तक आएगा, इसकी जानकारी अभी नहीं है। कहा गया है कि फ्यूचर अपडेट में नए फीचर की एंट्री हो सकती है।
बात करें चैट लॉक फीचर की तो, इसका फायदा उस वक्त होगा जब आपका फोन किसी दूसरे के हाथ में हो और तभी फोन पर आपका कोई प्राइवेट मैसेज आ जाए। वॉट्सऐप के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति या ग्रुप के नाम पर टैप करके और चैट लॉक करने का ऑप्शन चुनकर चैट को लॉक किया जा सकता है। हालांकि यह ध्यान रहे कि आपका वॉट्सऐप लेटेस्ट वर्जन पर रन कर रहा हो।
Source link
#Whatsapp #पर #आ #रह #एक #और #धस #फचर #इमज #स #Sticker #बन #सकग #यजरस
2023-05-22 08:05:27
[source_url_encoded