0

हाथी को जंगल में छोड़ा, कॉलर आईडी से निगरानी: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 8 महीने पहले किया गया था रेस्क्यू – Umaria News

उमरिया स्थित बांधवगढ टाइगर रिजर्व में रेस्क्यू कर ले गए जंगली हाथी को कॉलर पहनाकर जंगल में छोड़ा गया है। ताला परिक्षेत्र के दमना बीट में हाथी को छोड़कर टाइगर रिजर्व प्रबंधन निगरानी में जुटा है। जंगली हाथी को वन मंडल के जयसिंह नगर परिक्षेत्र के वनचाचर

.

हाथी को जंगल में छोड़ा गया।

पहली बार कॉलर से होगी निगरानी

मार्च 2024 से लगातार टाइगर रिजर्व प्रबंधन की निगरानी में जंगली हाथी को रखा गया था। टाइगर रिजर्व प्रबंधन की टीम ने जंगली हाथी के स्वास्थ्य और खान-पान की निगरानी कर रही थी। करीब 8 महीने बाद जंगली हाथी को टाइगर रिजर्व प्रबंधन के अधिकारियों और विशेषज्ञों की निगरानी में कॉलर पहनाया गया। कॉलर पहनने के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की ताला परिक्षेत्र के दमना के जंगलों में छोड़ा गया। कॉलर पहनकर हाथी को बांधवगढ़ ही नहीं, मध्य प्रदेश में भी पहली बार जंगल में छोड़ा गया होगा।

परिक्षेत्र अधिकारी ताला पुष्पा सिंह ने बताया कि हाथी को दमना बीट में छोड़ दिया गया है। उसकी निगरानी की जाएगी।

हाथी को कॉलर आईडी लगाया गया।

हाथी को कॉलर आईडी लगाया गया।

#हथ #क #जगल #म #छड़ #कलर #आईड #स #नगरन #बधवगढ़ #टइगर #रजरव #म #महन #पहल #कय #गय #थ #रसकय #Umaria #News
#हथ #क #जगल #म #छड़ #कलर #आईड #स #नगरन #बधवगढ़ #टइगर #रजरव #म #महन #पहल #कय #गय #थ #रसकय #Umaria #News

Source link