कान्हा नेशनल पार्क की बाघिन घांगर का उसके दो शावकों के साथ एक वीडियो सामने आया है। किसली जोन में पर्यटकों के बनाए इस वीडियो में बाघिन घांगर और उसके दो शावक जंगल की सैर करते नजर आ रहे हैं। बाघिन घांगर के साथ चल रहे उसके शावकों की उम्र करीब ढाई माह बता
.
पार्क प्रबंधन ने पहली बार घांगर के दो शावक देखे जाने पर खुशी जाहिर करते हुए इसे कान्हा टाइगर रिजर्व से अच्छी खबर बताते हुए कहा है कि नए बाघ शावक अपनी मां के साथ देखे गए। जो संरक्षण के लिए एक आशाजनक संकेत है। हर जन्म एक समृद्ध बाघ आबादी की ओर एक कदम है।
बाघिन के पीछे जाता उसका ढाई माह का शावक।
कान्हा पार्क प्रबंधन ने एक्स पर ट्वीट कर बताया है कि इस बाघिन को टी-156 नाम दिया है। जबकि गाइड और पर्यटकों के बीच यह घांगर के नाम से प्रसिद्ध है। यह बाघिन थोड़ी शर्मीली की है और पर्यटकों की भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र से दूरी बनाए रहती है। शावकों की वजह से ये और भी ज्यादा सावधानी बरत रही है।
मंगलवार सुबह सफारी के दौरान घांगर के ये शावक पहली बार देखे गए हैं। करीब ढाई माह उम्र के नन्हे मुन्ने शावक अपनी मां पीछे चलते हुए जंगल का जायजा ले रहे हैं। पर्यटकों ने उनका यह वीडियो बना लिया। घांगर और उसके दो शावकों का यह खूबसूरत वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल है।
#मडल #म #बघन #घगर #द #शवक #सथ #आई #नजर #ढई #मह #क #शवक #न #जगल #क #सर #KTR #न #एकस #पर #द #जनकर #Mandla #News
#मडल #म #बघन #घगर #द #शवक #सथ #आई #नजर #ढई #मह #क #शवक #न #जगल #क #सर #KTR #न #एकस #पर #द #जनकर #Mandla #News
Source link