0

भारतीय स्पिनर कुलदीप ने जर्मनी में बैक सर्जरी कराई: इंजरी के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं गए, फरवरी तक वापसी की उम्मीद

म्यूनिख37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कुलदीप यादव ने मंगलवार रात को यह फोटो पोस्ट की। उन्होंने इस पोस्ट पर लिखा- ‘बेहतर होने के लिए म्यूनिख में कुछ दिन।’ 

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने जर्मनी में बैक सर्जरी कराई है। वे बैक इंजरी से परेशान थे। चाइनामैन गेंदबाज ने मंगलवार रात को सोशल मीडिया में कुछ फोटो पोस्ट की, एक फोटो में वे अस्पताल में दिखाई दे रहे हैं। कुलदीप ने इस पोस्ट पर लिखा- ‘बेहतर होने के लिए म्यूनिख में कुछ दिन।’

29 साल के कुलदीप कुछ दिनों पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम में रिटेन हुए हैं। दिल्ली ने उन्हें सवा 13 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। कुलदीप ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में आखिरी टेस्ट खेला था, फिर चोट की वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना गया था।

कुलदीप ने इस पोस्ट के जरिए अपनी सर्जरी की जानकारी दी।

कुलदीप ने इस पोस्ट के जरिए अपनी सर्जरी की जानकारी दी।

ये फोटो भी देखिए…

सर्जरी से पहले कुलदीप म्यूनिख में घूमते दिखे।

सर्जरी से पहले कुलदीप म्यूनिख में घूमते दिखे।

झील के किनारे कुलदीप यादव। वे कुछ दिनों से जर्मनी में हैं।

झील के किनारे कुलदीप यादव। वे कुछ दिनों से जर्मनी में हैं।

BCCI ने किया था चोट का जिक्र BCCI के सिलेक्टर्स ने 22 नवंबर से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम जारी करते समय कुलदीप की चोट का जिक्र किया था। वे बेंगलुरु टेस्ट के बाद नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी भेजे गए थे, जहां मेडिकल एक्सपर्ट्स ने उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी थी।

फरवरी में वापसी की उम्मीद कुलदीप यादव फरवरी महीने तक मैदान पर वापसी कर सकते हैं। इसी महीने भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है। इस वनडे टूर्नामेंट के लिहाज से टीम के लिए कुलदीप की वापसी अहम होगी। यदि ऐसा नहीं होता तो टीम इंडिया के लिए झटका साबित होगा।

कुलदीप यादव वाइट बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वे 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ट्रॉफी को चूमते कुलदीप यादव।

टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ट्रॉफी को चूमते कुलदीप यादव।

———————————————

रोहित की जगह ओपनिंग कौन करेगा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होगा। मैच में भारतीय टीम का कॉम्बिनेशन क्या होगा, यह बड़ा सवाल है। टीम पांच बल्लेबाज, एक विकेटकीपर, दो ऑलराउंडर (एक स्पिन और एक पेस) और तीन पेसर के साथ उतर सकती है। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link
#भरतय #सपनर #कलदप #न #जरमन #म #बक #सरजर #करई #इजर #क #करण #ऑसटरलय #दर #पर #नह #गए #फरवर #तक #वपस #क #उममद
[source_link