नई दिल्ली14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
चायनीज टेक कंपनी शाओमी की सब-ब्रांड रेडमी ने बुधवार (20 नवंबर) को भारत में रेडमी A4 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ये स्नैपड्रेगन 4S जेन 2 चिपसेट वाला ये दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन है। यह क्वालकॉम प्रोसेसर 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है, जिसमें दो 2GHz Cortex-A78 कोर और छह 1.8GHz Cortex-A55 कोर शामिल हैं।
रेडमी A4 5G में 50MP का AI कैमरा दिया गया है। इसे 4GB रैम और दो स्टोरेज वैरिएंट के साथ उतारा गया है। इसमें 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट शामिल है।
रेडमी A4 5G को 10,999 रुपए की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है, लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत इस पर 2,500 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 27 नवंबर से इसकी बिक्री शुरू की जाएगी।
फोन को पहली बार पिछले महीने दिल्ली में हुए इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2024 इवेंट में पेश किया गया था। ये दो कलर ऑप्शन के साथ आता है। इसमें स्टारी ब्लैक और स्पार्कल पर्पल कलर ऑप्शन शामिल है।
इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2024 में शोकेज रेडमी A4 5G स्मार्टोफोन।
रेडमी A4 5G : स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले : रेडमी A4 5G में 6.68-इंच की 1640×720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली HD+ डिस्प्ले दी गई है। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाली स्क्रीन है, जो LCD पैनल पर बनी है। डिस्प्ले 240हर्ट्ज टच सेंपलिंग रेट के साथ 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है और इसके साथ ब्लू लाइट आई प्रोटेक्श भी मिलता है।
मेमोरी : फोन 4GB की LPDDR4x फिजिकल रैम के साथ लॉन्च हुआ है। इसके साथ 4GB वचुर्अल रैम का सपोर्ट मिलता है। इससे फोन को 8GB रैम की ताकत मिलती है। स्टोरेज के लिए इसमें 64GB और 128GB मेमोरी का ऑप्शन मिलता है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
OS : रेडमी A4 5G एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके साथ 2 साल की OS अपग्रेडेशन मिलता है। यानी इसे एंड्रॉयड 16 पर अपडेट किया जा सकता है। मोबाइल HyperOS पर काम करता है, जिसके साथ 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट भी मिलती है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए मोबाइल के बैक पैनल पर LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें F/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और AI लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में F/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। दोनों कैमरे से 1080P/30FPS वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए रेडमी A4 में 5160mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी को जल्दी चार्ज करने के लिए 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। फोन के साथ 33W का चार्जर बॉक्स में मुफ्त दिया जा रहा है।
अन्य फीचर्स : रेडमी A4 5G स्मार्टफोन 5G Bands सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.3 और डुअल बैंड वाईफाई 5 मिलता है। यह स्मार्टफोन IP52 रेटेड है और सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Source link
#रडम #समरटफन #भरत #म #लनच #शरआत #कमत #सनपडरगन #जन #चपसट #वल #य #दनय #क #पहल #फन #50MP #क #कमर #भ #मलग
2024-11-20 15:56:32
[source_url_encoded