0

टीकमगढ़ में तीन छात्रों को पिकअप ने मारी टक्कर: एक की मौत, परीक्षा देकर लौट रहे थे सभी, फुटेर शिवनगर के पास हुआ हादसा – Tikamgarh News

बाइक सवार तीन छात्रों को पिकअप ने मारी टक्कर

टीकमगढ़ के खरगापुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार तीन छात्रों को टक्कर मार दी। यह दुर्घटना बुधवार शाम फुटेर शिवनगर के पास हुई। तीनों छात्र पलेरा कॉलेज से परीक्षा देकर अपने गांव लौट रहे थे। हादसे में एक छात्र की मौके पर गंभीर हालत

.

खरगापुर थाना प्रभारी मनोज द्विवेदी ने बताया कि बुधवार शाम करीब 5 बजे तीन छात्र एक बाइक पर सवार होकर पलेरा कॉलेज से अपने गांव कुड़ीला खिरक जा रहे थे। रास्ते में फुटेर शिवनगर के पास अज्ञात पिकअप वाहन ने तेज गति से उनकी बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

घायलों की पहचान और स्थिति

कृष्णकांत लोधी- सिर में गंभीर चोटें आने के कारण उन्हें तुरंत 108 एंबुलेंस से टीकमगढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के दौरान गुरुवार सुबह उनकी मौत हो गई। सुनीता लोधी- मामूली चोटें आईं। महिप लोधी- घायल अवस्था में उपचाराधीन।

प्रशासन की कार्रवाई

थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वाहन और चालक की तलाश की जा रही है।

स्थानीय निवासियों की प्रतिक्रिया

घटना के बाद स्थानीय निवासियों में आक्रोश है। उन्होंने तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

#टकमगढ़ #म #तन #छतर #क #पकअप #न #मर #टककर #एक #क #मत #परकष #दकर #लट #रह #थ #सभ #फटर #शवनगर #क #पस #हआ #हदस #Tikamgarh #News
#टकमगढ़ #म #तन #छतर #क #पकअप #न #मर #टककर #एक #क #मत #परकष #दकर #लट #रह #थ #सभ #फटर #शवनगर #क #पस #हआ #हदस #Tikamgarh #News

Source link