मैहर जिले के अमरपाटन में पेट्रोल पंप पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक ऑटो ड्राइवर के नाम पर कार फाइनेंस करा लेने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने अमरपाटन थाना में लिखित शिकायत की है। हालांकि कार्रवाई के वह अभी थाना और एसपी ऑफिस के चक्कर काट रहा ह
.
जानकारी के मुताबिक जिले की अमरपाटन तहसील अंतर्गत धौरहरा गांव निवासी संजय साकेत किराए की ऑटो चलाता है। संजय ने अपने ही गांव की पूजा मिश्रा और उसके भाई विवेक तिवारी से कही नौकरी दिलाने की बात कही। कुछ दिन बाद दोनों भाई-बहन ने पेट्रोल पम्प में नौकरी दिलाने के नाम पर संजय से आधार कार्ड, पैन कार्ड और उसकी फोटो ले ली।
एक दिन फाइनेंस कंपनी के लोग संजय के घर पहुंचे और किश्त की रकम भरने को कहा। तब पता चला कि उसके नाम पर इंडसइंड बैक से एक कार फाइनेंस हुई है। फाइनेंस की रकम 11 लाख 20 हजार है।
पूरा मामला जान संजय के होश उड़ गए। बैक से जानकारी लेने के बाद संजय ने पूजा मिश्रा और उसके भाई से बात की तो दोनों एक सप्ताह में रकम चुका देने को राजी हो गए। लेकिन जब 10 दिन तक बैंक की रकम चुकता नहीं हुई तो संजय में 20 सितंबर 2024 को अमरपाटन थाना में दोनों भाई-बहन के विरुद्ध लिखित शिकायत की। इसके बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर संजय मानसिक रूप से पीड़ित है। उसका कहना है कि फाइनेंस कंपनी के लोग आए दिन उसे व उसके परिवार को परेशान कर रहे है।
इस मामले में अमरपाटन टीआई केपी त्रिपाठी ने बताया की मामले की जांच की गई है। बैंक में फोटो सहित सारे दस्तावेज संजय साकेत के ही लगे है। गाड़ी की चाबी लेते हुए उसकी फोटो भी है। अन्य बिंदुओं की भी पड़ताल जारी है।
#अमरपटन #म #ऑट #डरइवर #क #सथ #ठग #पटरल #पप #म #नकर #दलन #क #झस #दकर #फइनस #कर #लय #वहन #थन #पहच #ममल #Satna #News
#अमरपटन #म #ऑट #डरइवर #क #सथ #ठग #पटरल #पप #म #नकर #दलन #क #झस #दकर #फइनस #कर #लय #वहन #थन #पहच #ममल #Satna #News
Source link