India vs Australia Test Series: टेस्ट क्रिकेट में जब भी 2 बड़ी टीमों के बीच सीरीज खेली जाती है तो उसके शुरू होने का इंतजार सभी फैंस काफी बेसब्री के साथ करते हैं। अभी सभी की नजरें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से शुरू होने वाली 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर टिकी हुई हैं जिसका पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में अपनी जगह को पक्का करने के नजरिए से दोनों ही टीमों के लिए ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिसमें पहले मुकाबले में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल रोहित 15 नवंबर को अपने दूसरे बच्चे की जन्म की वजह से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना नहीं हुए हैं। वहीं अब उनके टीम के साथ जुड़ने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया से जुड़ सकते रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी चार मुकाबलों में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे ये तय है। वहीं अब वह जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए भी रवाना हो जाएंगे जिसमें क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार रोहित पर्थ टेस्ट मैच के तीसरे दिन यानी 24 नवंबर को टीम के साथ जुड़ जाएंगे। भारतीय टीम इस बार तीन बैच में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हुई थी लेकिन रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से नहीं गए थे। जिसमें अब सामने आई रिपोर्ट के अनुसार रोहित ने बीसीसीआई को इस बात की जानकारी दी है कि वह रविवार यानी 24 नवंबर को टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
बुमराह ने भी रोहित से बातचीत के बारे में दी जानकारी
जसप्रीत बुमराह जो पर्थ टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी को संभालेंगे उन्होंने रोहित शर्मा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि मेरी लगातार रोहित से बात हो रही थी, हालांकि यहां आने के बाद ही मुझे इस बारे में पूरी तरह से साफ हुआ कि मैं पहले टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी को संभाल रहा हूं। बता दें कि इससे पहले बुमराह ने केवल एक टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की है जिसमें हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें
बुमराह और कमिंस मिलकर रचेंगे अनोखा कीर्तिमान, टेस्ट के 147 साल के इतिहास में सिर्फ 5 बार हुआ ऐसा
IND vs AUS: बुमराह और अश्विन के पास गोल्डन चांस, खतरे में कपिल देव और अनिल कुंबले का महारिकॉर्ड
Latest Cricket News
Source link
#IND #AUS #परथ #टसट #स #पहल #टम #इडय #क #मल #बड #खशखबर #India #Hindi
[source_link