आरोपी ने अंडरकवर एजेंट्स से कहा था कि बम बनाने के लिए कुछ चीजों की व्यवस्था करो। इसके बाद करीब एक महीने तक अंडरकवर एजेंट्स ने उस पर नजर रखी और उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके सामान की तलाशी लेने पर पाइप बम बनाने का स्केच और अन्य संदिग्ध चीजें मिली हैं।
By Shashank Shekhar Bajpai
Edited By: Shashank Shekhar Bajpai
Publish Date: Thu, 21 Nov 2024 04:27:02 PM (IST)
Updated Date: Thu, 21 Nov 2024 04:27:02 PM (IST)
HighLights
- अंडरकवर एजेंट्स को मिलिशिया का सदस्य समझ रहा था आरोपी।
- न्यूयॉर्क में स्टॉक एक्सचेंज बिल्डिंग की अच्छी तरह से की थी रेकी।
- धमाके के जरिये अमेरिकी सरकार को रीबूट करना चाहता था वह।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी पुलिस ने न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज को बम विस्फोट से उड़ाने की साजिश रचने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अरोपी की पहचान 30 साल के हारुन अब्दुल-मलिक येनर के तौर पर हुई है।
यह जानकारी कोर्ट में दाखिल एक दस्तावेज में पुलिस ने दी है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी फ्लोरिडा में संदिग्ध बेघरों की तरह से रहता था। वह किसी एक जगह पर नहीं रहता है। आरोपी ने अंडरकवर अधिकारियों को अपनी योजना के बारे में बताया है।
इस लिहाज से देखा जाए, तो अमेरिकी पुलिस अधिकारियों के लिए यह बड़ी कामयाबी है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के मंसूबे काफी खतरनाक थे। वह खुद की तुलना कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन से करता था।
बम बनाने के लिए मांगी मदद
संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के अंडरकवर एजेंट्स को वह मिलिशिया का सदस्य समझ रहा था। हारुन ने पाइप बम बनाने के लिए विस्फोटक जुटाने के लिए कथिततौर पर एजेंट्स से कहा था। इसके बाद से उस पर नजर रखी जा रही थी और करीब महीने भर की जांच के बाद हारुन अब्दुल-मलिक येनर को गिरफ्तार किया गया।
FBI की जानकारी के अनुसार, हारुन बम विस्फोट के जरिये अमेरिकी सरकार को “रीबूट” करना चाहता था। आरोपी बताया कि न्यूयॉर्क में स्टॉक एक्सचेंज बिल्डिंग का उसने बहुत सोच-समझकर चुना था। मैंने इसे पहले ही देख लिया है। मुझे इसका लेआउट पता है और वहां कोई खास सुरक्षा व्यवस्था नहीं है।
मिले बम बनाने के स्केच
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके कब्जे वाले स्टोरेज यूनिट की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस अधिकारियो को वहां से बम बनाने के स्केच, टाइमर, सर्किट बोर्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बरामद हुए हैं। माना जा रहा है कि विस्फोटक उपकरण बनाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता था।
पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को फ्लोरिडा के दक्षिणी जिले की अदालत में आरोपी को पहली बार पेश किया। वहां उसके लिए एक सरकारी वकील नियुक्त किया गया है। कोर्ट में अधिकारियों ने दलील दी है कि उसकी योजना की गंभीरता पर विचार करना चाहिए।
ओसामा से करता था अपनी तुलना
FBI ने कोर्ट में यह भी कहा कि आरोपी ने सरकार विरोधी भावनाएं व्यक्त कीं। उसका दावा है कि अमेरिका अब क्रांति के लिए तैयार है। उसने अंडरकवर एजेंट्स से कहा था कि वह दक्षिणपंथी मिलिशिया में शामिल होने के लिए कई बार कोशिश कर चुका है। वह अपनी तुलना 9/11 हमलों के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन से करता है।
Source link
#बम #बनन #क #समन #क #जगड #कर #उड #दग #नययरक #सटक #एकसचज #FBI #एजटस #न #कय #गरफतर
https://www.naidunia.com/world-fbi-arrested-suspected-for-plotting-to-bomb-new-york-stock-exchange-in-us-8363775