0

कृषि विभाग ने खाद गोदाम पर मारा छापा: अवैध खाद भंडारण करने पर दुकान सील, 290 बोरियां जब्त – Chhindwara News

छिंदवाड़ा के उमरेठ में शीलादेह रोड पर शराब दुकान के पास स्थित खाद की दुकान को कृषि विभाग ने सील कर दिया है। गुरुवार की शाम कृषि विभाग सहित राजस्व व पुलिस अमला और सेवा सहकारी समिति के लोग दुकान पर पहुंचे थे। कार्रवाई में एनपीके 1616 खाद की 290 बोरियां

.

एनपीके 1616 खाद की 290 बोरियां जब्त की गई।

अवैध खाद भंडारण की मिली थी शिकायत

दरअसल, विभाग को सूचना मिली थी कि यहां अवैध रूप से खाद का भंडारण किया गया है। इस सूचना पर कृषि पीएस उट्टी के एसडीओ​​​​​​, नायब तहसीलदार, पुलिस स्टाफ और सेवा सहकारी समिति के पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। देर शाम तक छापामार कार्रवाई चली। दुकानदार से दस्तावेज मांगे गए तो उसने बताया कि मोतीलाल सुबोध कुमार जैन के यहां से उनकी आईडी से खाद आई है। हालांकि, खाद यहां क्यों रखी गई। इसके दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर इसे सील कर दिया गया।

कृषि केंद्र के चंचलेश पवार ने बताया कि जांच प्रतिवेदन बनाकर जिला कार्यालय में प्रस्तुत कर रहे है। जिला कार्यालय से जो भी आदेश मिलेंगे उसके मुताबिक अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

#कष #वभग #न #खद #गदम #पर #मर #छप #अवध #खद #भडरण #करन #पर #दकन #सल #बरय #जबत #Chhindwara #News
#कष #वभग #न #खद #गदम #पर #मर #छप #अवध #खद #भडरण #करन #पर #दकन #सल #बरय #जबत #Chhindwara #News

Source link