0

निशिका वेयर हाउस ब्‍लैक लिस्‍ट: धान खरीदी से पहले प्रशासन की बड़ी कार्रवाई; आशी वेयर हॉउस प्रबंधक को दिया नोटिस – Jabalpur News

धान खरीदी में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होना चाहिए, यही वजह है इस बार जबलपुर कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना स्वंय धान खरीदी में अपनी नजर बनाए हुए है। 2 दिसंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी को लेकर कलेक्टर ने नाॅन के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जो

.

कलेक्टर ने अधिकारियों को धान उपार्जन के मद्देनजर प्रत्‍येक वेयर हाउस का निरीक्षण करने के निर्देश दिये है ताकि किसानों को भविष्‍य में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने खरीदी शुरू होने से पहले धान रखे जाने पर मझौली स्थित निशिका वेयर हाउस को ब्‍लैक लिस्‍ट करने के लिए नोट‍िस जारी करने के निर्देश दिये हैं, इसके साथ ही उन्‍होंने मनसकरा सिहोरा के आशी वेयर हाउस में पहले से ही चावल रखा हुआ पाए जाने पर वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के शाखा प्रबंधक कैलाश चौहान को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए हैं।

कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने कहा कि मझौली में धान उपार्जन के केन्‍द्र बढ़ाये जाएंगे। इसके अलावा उन्‍होंने यह भी कहा कि कौन-कौन से एरिया उपार्जन केन्‍द्रों की दृष्टि से छूट रहे हैं, इस पर भी ध्यान दिया जाए ताकि उपार्जन में बेहतर कार्य हो सके।

वहीं कलेक्टर ने कहा की लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक डिप्‍टी कलेक्‍टर कुलदीप पारासर, सहायक आपूर्ति नियंत्रक संजय खरे, नागरिक आपूर्ति निगम, वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन तथा उपार्जन से जुड़े संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी धान खरीदी में लगातार नजर बनाए रखने कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं।

#नशक #वयर #हउस #बलक #लसट #धन #खरद #स #पहल #परशसन #क #बड #कररवई #आश #वयर #हउस #परबधक #क #दय #नटस #Jabalpur #News
#नशक #वयर #हउस #बलक #लसट #धन #खरद #स #पहल #परशसन #क #बड #कररवई #आश #वयर #हउस #परबधक #क #दय #नटस #Jabalpur #News

Source link