0

डॉ. गौर को अर्पित जाएगी साढ़े 6 किमी लंबी माला: भारत रत्न दिलाने की मांग के समर्थन में सागर में आयोजन, 25 नवंबर को होगा कार्यक्रम – Sagar News

डॉ. गौर की मूर्ति पर अर्पित की जाएगी साढ़े 6 किमी लंबी फूलमाला।

सागर के डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के संस्थापक और महान दानवीर डॉ. सर हरीसिंह गौर को भारत रत्न दिलाने की मांग के समर्थन में दैनिक भास्कर गौर जयंती से दिन पहले 25 नवंबर सोमवार को विशेष आयोजन करने जा रहा है। आयोजन में तीनबत्ती गौर मूर्ति से विश्वविद्

.

यह विशेष आयोजन 25 नवंबर सुबह 7.30 बजे से शुरू होगा जो 8.15 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में विश्वविद्यालयों, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ ही विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, गैर राजनीतिक, प्रशासनिक, छात्र, पूर्व छात्र, महिला संगठन, पेंशनर्स, शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी समेत तमाम गौर प्रेमी एक साथ उपस्थित होकर यह माला डॉ. गौर को अर्पित करेंगे।

आयोजन को लेकर शासकीय ग्रंथालय में सागर नगर और मकरोनिया के हाई स्कूल व हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्यों, संचालकों के साथ ही अग्रणी कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज, नाइट कॉलेज के प्राचार्य व प्रभारियों की बैठक हुई। डीईओ अरविंद जैन ने कहा कि इस अभियान में सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करें। नोडल अधिकारी पंडित रविशंकर शुल्क स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र प्रताप तिवारी ने कहा कि इतिहास में आपका नाम याद किया जाए, ऐसी भावना लेकर आयोजन में सहभागी बने और इस अभूतपूर्व बनाएं।

आयोजन में शामिल होने यह करें आयोजन के दौरान तय समय पर निर्धारित रूट पर पहुंचें। सुविधानुसार अपनी जगह चुन सकते हैं। फूल माला रूट पर पहले से मिलेगी। अलग से माला लाने की जरूरत नहीं है। अनुशासन में कतारबद्ध रहें। जिससे ट्रैफिक भी निर्बाध रूप से चलता रहे। अपने परिजन, परिचित और पड़ोसियों को भी साथ ला सकते हैं। ग्रुप में साथ रहें।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsagar%2Fnews%2Fa-65-km-long-garland-will-be-offered-to-dr-gaur-in-sagar-134000311.html
#ड #गर #क #अरपत #जएग #सढ़ #कम #लब #मल #भरत #रतन #दलन #क #मग #क #समरथन #म #सगर #म #आयजन #नवबर #क #हग #करयकरम #Sagar #News