0

सरिया से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज पर पलटी: हाईवे के एक लाइन पर घंटों बाधित रहा यातायात – Shivpuri News

शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के सुमेला ओवरब्रिज पर गुरुवार रात सरिया से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इस घटना में ट्रैक्टर-ट्रॉली और उसमें भरा लोहे के सरियों ने हाईवे के एक लाइन को जाम कर दिया। हालांकि, जिस जगह पर घटना हुई वहां दोनों और लाइट्स ल

.

जानकारी के मुताबिक गुना की ओर से बदरवास की ओर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में लोहे के सरियों को भरकर लाया जा रहा था। तभी सुमेला ओवरब्रिज पर ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रॉली में भरा सरिया सड़क पर बिखर गया था। जिससे हाइवे की एक पट्टी बाधित हो गई थी। बता दें घटना के बाद कई घंटों तक हाइवे की एक पट्टी बाधित रही। हालांकि, रातभर में हाईवे से ट्रैक्टर-ट्रॉली और उसमे भरा सरिया हटवा दिया गया। दिलचस्प बात यह है कि बदरवास पुलिस को इस घटना की जानकारी तक नहीं लगी।

ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से कई घंटों तक रोड जाम रहा।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fshivpuri%2Fnews%2Fa-tractor-trolley-loaded-with-iron-rods-went-out-of-control-and-overturned-on-the-overbridge-134000291.html
#सरय #स #भर #टरकटरटरल #अनयतरत #हकर #ओवरबरज #पर #पलट #हईव #क #एक #लइन #पर #घट #बधत #रह #यतयत #Shivpuri #News