0

छात्राओं को दी सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग: जुबिलेंट पब्लिक स्कूल में छात्राओं ने जाने आत्मरक्षा के तरीके – Indore News

गीता नगर, धार रोड में स्थित जुबिलेंट पब्लिक स्कूल में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर लगाया। छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी। छात्राओं को सशक्त बनाने और व्यक्तिगत सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मिशन हिफाजत 156 स्कूल के तहत सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग द

.

जुबिलेंट पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सोहेल मंसूरी ने बताया कि सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट मास्टर सईद आलम ने स्कूल की 41 छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी। ट्रेनिंग के लिए महत्वपूर्ण देशी विदेशी इक्विपमेंट के साथ सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी। स्कूल के डायरेक्टर ने प्रशिक्षण शिविर में दी गई तरीकों की प्रशंसा की और कहा कि आज के समय में बालिकाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग लेना ही चाहिए।

तंजीम खान और माहेनुर कुरेशी ने पीछे से पकड़ से छुटकारा पाने की तकनीक, गोद में उठाने की कोशिश करे तो उसे तुरंत सबक सिखाने के तरीके महक मंसूरी और खुशनुमा ने करके दिखाए। कोई अनजान हाथ पकड़ ले तो उससे बचने की तकनीक को सोनी खान और यासमीन ने बताया। कोई गला दबाने की कोशिश करे तो उसे कैसे छुड़ाना चाहिए अलीना मंसूरी ने करके दिखाया। समापन अवसर पर मास्टर सईद आलम को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। संचालन नाजिश बक्शी और सादिया मंसूरी ने किया। शमीम मेडम, अयान सर मुस्तकीम ने आभार माना।

#छतरओ #क #द #सलफ #डफस #क #टरनग #जबलट #पबलक #सकल #म #छतरओ #न #जन #आतमरकष #क #तरक #Indore #News
#छतरओ #क #द #सलफ #डफस #क #टरनग #जबलट #पबलक #सकल #म #छतरओ #न #जन #आतमरकष #क #तरक #Indore #News

Source link