भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का अपना ही रोमांच है। पर्थ टेस्ट के पहले दिन काफी शानदार रहा। अभी तक किसी भी टीम को आगे या पीछे नहीं कहा जा सकता। इस बीच जहां एक ओर एक के बाद एक विकेट गिर रहे थे, वहीं मार्नस लाबुशेन की बल्लेबाजी अपने आप में चर्चा का विषय बनी रही। वे ना तो आउट हो रहे थे और ना ही रन बना पा रहे थे। अक्सर टेस्ट में इस तरह की बल्लेबाजी देखने के लिए मिलती है, लेकिन लाबुशेन ने जो किया, उसकी उम्मीद नहीं थी। उनकी इस बल्लेबाजी ने साल 1984 की याद दिला दी, जब इंग्लैंड के बल्लेबाज रिचर्ड एलिसन ने तो हद ही कर दी थी।
मार्नस लाबुशेन ने 22 बॉल तक नहीं खोला अपना खाता
बात पहले मार्नस लाबुशेन की करते हैं, जो आज उस्मान ख्वाजा के आउट होने के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए। उम्मीद की जा रही थी कि वे अपनी टीम को पहले झटके से उबारकर उसे मजबूती देने का काम करेंगे। लेकिन वे रन बनाने के लिए तैयार ही नहीं थे। उन्होंने अपनी पहली 22 बॉल पर कोई भी नहीं बनाया। 23वीं बॉल पर उन्होंने अपना पहला रन लिया। मजे की बात ये रही कि उन्होंने 52 बॉल खेली और इस दौरान 2 ही रन वे बना पाए। उनके नाम कोई छक्का तो छोड़िए चौका तक नहीं था। बात अगर स्ट्राइक रेट की करें तो वे 3.85 का था। ये स्ट्राइक रेट देखकर हो सकता है कि आपकी हंसी छूट जाए। लेकिन इससे पहले भी पहले एक बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ इससे भी बदतर किया था।
रिचर्ड एलिसन ने भारत के खिलाफ 52 बॉल खेलकर कोई भी रन नहीं बनाया था
बात साल 1984 की है। तब भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई में टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा था। मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज रिचर्ड एलिसन ने 52 बॉल का सामना किया और उनके खाते में कोई भी रन नहीं था। हुई न ये उससे भी ज्यादा कमाल की बात। हो सकता है कि अभी जो लोग ये खबर पढ़ रहे हैं, उनका उस मैच के दौरान तक जन्म भी ना हुआ हो, लेकिन आज मार्नस लाबुशेन की बल्लेबाजी ने अचानक से उस मैच की भी याद दिला ही दी। अब भारत के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की बात करें तो 50 बॉल खेलकर भी भारत के खिलाफ सबसे कम रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन बन गए हैं। रिचर्ड एलिसन अभी भी पहले नंबर पर हैं और हो सकता है कि वे हमेशा इसी नंबर पर रहें।
मार्नस ने टीम को संकट में धकेला
मार्नस लाबुशेन की गिनती दुनिया के शानदार बल्लेबाजों में होती है। वे ऑस्ट्रेलिया के लिए खूब रन भी बना चुके हैं, लेकिन आज वे कुछ अलग ही जोन में नजर आए। वे ठीक से खेल नहीं पा रहे थे या फिर खेल नहीं रहे थे, ये तो वही जानें, लेकिन उनके इतनी बॉल खेलने के बाद भी दो ही रन बनाने से उनकी टीम जरूर इस वक्त संकट में फंसी नजर आ रही है। अब देखना होगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच की दूसरी पारी में मार्नस किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं।
यह भी पढ़ें
ऋषभ पंत ने किया जोरदार धमाका, रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज
IND vs AUS: अपने ही घर पर शर्मसार हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम, भारत ने 8 साल बाद किया ऐसा करिश्मा
Latest Cricket News
Source link
#IND #AUS #मरनस #लबशन #क #कछआ #चल #न #दल #द #सल #क #यद #तब #इस #खलड #न #त #अनख #ह #कम #कय #India #Hindi
[source_link