0

एशिया कप के लिए मस्कट रवाना हुई टीम इंडिया, श्रीजेश की कोचिंग में थाईलैंड से खेलेगी पहला मैच

नई दिल्ली. सुल्तान जोहोर कप में सिल्वर मेडल जीतने के बाद पीआर श्रीजेश की कोचिंग वाली भारतीय टीम जूनियर एशिया कप खिताब का बचाव करने के लिए शुक्रवार 22 नवंबर को मस्कट रवाना हुई. पिछले साल चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार खिताब जीतने वाली भारतीय टीम पूल ए में अपने अभियान की शुरुआत 27 नवंबर को थाईलैंड के खिलाफ करेगी.

टीम का अगला मुकाबला 28 नवंबर को जापान और 30 नवंबर को चीनी ताइपे से होगा. भारत का आखिरी ग्रुप चरण मैच एक दिसंबर को कोरिया से होगा. पूल बी में पाकिस्तान, मलेशिया, बांग्लादेश, ओमान और चीन शामिल हैं. भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए शीर्ष दो में जगह बनाने की जरूरत होगी. कप्तान आमिर अली को सकारात्मक शुरुआत का भरोसा है. उन्होंने कहा कि टीम ने अच्छी तैयारी की है और उन्हें फाइनल में पहुंचने का भरोसा है.

वीरेंद्र सहवाग का बेटा तिहरा शतक चूका, पिता ने कहा- 23 रन से फेरारी मिस कर दी…, क्या बोले फैंस?

अली ने हॉकी इंडिया की प्रेस रिलीज में कहा, ‘‘हम कड़ी तैयारी कर रहे हैं और आगे की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं. हम सभी इस टूर्नामेंट की महत्ता और बड़े मंच पर अपने कौशल का प्रदर्शन करने के मौके को अच्छी तरह समझते हैं. हमारा ध्यान पहले मैच से ही अपना सर्वश्रेष्ठ करने और फाइनल में जगह बनाने के लिए एक मजबूत स्थिति में पहुंचने पर है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘कैंप में सभी खिलाड़ी ऊर्जा से भरे हैं और खिलाड़ियों में एकता की भावना है. सुल्तान जोहोर कप में हमारे हालिया प्रदर्शन ने हमें आत्मविश्वास दिया है और हम इसे बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. भारत अब तक 2004, 2008 और 2015 में खिताब जीतकर टूर्नामेंट में सबसे सफल टीम है.

Tags: Hockey India

Source link
#एशय #कप #क #लए #मसकट #रवन #हई #टम #इडय #शरजश #क #कचग #म #थईलड #स #खलग #पहल #मच
[source_link