कांग्रेस ने अदाणी समूह के खिलाफ अभियान शुरू करने का ऐलान किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि अदाणी की कंपनियां महंगे कोयले की आपूर्ति कर रही हैं, जिसके कारण बिजली दरें बढ़ी हैं। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार ने अदाणी को लूट की खुली छूट दी है, और सरकार की मिलीभगत से यह मामला दबाया जा रहा है। पार्टी संसद से जांच की मांग करेगी।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Fri, 22 Nov 2024 08:21:49 PM (IST)
Updated Date: Fri, 22 Nov 2024 08:21:49 PM (IST)
HighLights
- मप्र में कांग्रेस ने अदाणी के खिलाफ शुरू किया अभियान
- बिजली उपभोक्ताओं को बताएगी महंगे कोयले से नुकसान
- धोखाधड़ी मामले में BJP सरकार की मिलीभगत का आरोप
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल : अदाणी समूह के चेयरमेन गौतम अदाणी और कंपनी के कुछ बड़े अधिकारियों पर अमेरिकी की जांच एजेंसियों द्वारा भारत में वित्तीय धोखाधड़ी करने का आरोप लगाने के बाद कांग्रेस ने उनके विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। मध्य प्रदेश में पार्टी अदाणी के विरोध में अभियान चलाएगी।
अभियान में आमजन को बताया जाएगा कि किस तरह अदाणी की कंपनियों से महंगा कोयला लिया जा रहा है। इसका असर यह है कि बिजली उपभोक्ताओं को महंगी बिजली मिल रही है। आमजन इन सभी बातों से अवगत कराया जाएगा।
जीतू पटवारी ने लगाया आरोप
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने संयुक्त पत्रकारवार्ता में आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के संरक्षण में अदाणी को लूट की खुली छूट दी गई है। तभी तो इतना बड़ा मामला सामने के बाद भी आयकर, सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय मौन साधे हुए हैं।
भाजपा के प्रवक्ता सफाई दे रहे हैं। इससे पार्टी के नेता राहुल गांधी ने सरकार, भाजपा और अदाणी की मिलीभगत के जो आरोप लगाए हैं, वे सही सिद्ध होते हैं। मध्य प्रदेश में भी भाजपा सरकार के दौरान समूह ने लाखों करोड़ रुपये के निवेश के वादे किए और जनता से धन लिया।
पार्टी प्रदेश में अदाणी की इस लूट के विरोध में अभियान चलाकर लोगों को बताएगी कि किस तरह भाजपा सरकार के संरक्षण में काम हो रहा है। संसद की संयुक्त समिति से जांच कराने के साथ प्रकरण दर्ज करने की मांग भी की जाएगी।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-congress-run-campaign-against-adani-in-mp-demand-for-investigation-into-corruption-allegations-8366252
#म #अदण #क #वरध #म #कगरस #चलएग #अभयन #भरषटचर #क #आरप #क #जच #क #मग